सेवानिवृत्ति पर पुलिस अवर निरीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्ति पर पुलिस अवर निरीक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

बांका : जिले के धनकुंड थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक इंद्रदेव राय विगत 31 अगस्त दिन गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्ति पर मंगलवार 12 सितंबर को धनकुंड थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बुके, अंग वस्त्र आदि देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। वहीं इस विदाई समारोह के क्रम में धनकुंड थानाध्यक्ष ने कहा कि एक पुलिस कर्मी अपनी पूरी जीवन अपने परिवार, रिश्तेदार व दोस्तों के साथ-साथ अपने सभी पर्व-त्योहार तथा अनेकों खुशियां त्यागकर लोगों की सेवा करता है और आज इन्हें सेवानिवृत्त पश्चात अपने गांव अपने लोगों के साथ जीवन के पल को जीने का मौका मिला है। वहीं थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने उनके सेवानिवृत्ति पर परिवारिक जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए ईश्वर से उन्हें सदैव खुश रखने की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments