रजौन के खैरा स्टेडियम में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ संपन्न

रजौन के खैरा स्टेडियम में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ संपन्न

रजौन, बांका : प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत खैरा स्टेडियम में शनिवार को लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बांका डीएम अंशुल कुमार एवं प्रभारी एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान के साथ हुई। इस जनसंवाद कार्यक्रम में काफी संख्या में रजौन प्रखंड के आमजन आदि शामिल हुए और इस जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर सभी काफी उत्साहित दिखें। इस दौरान अलग-अलग काउंटरों पर आमजन अपनी जिज्ञासा के अनुसार जानकारी प्राप्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ महिलाएं और युवा अपना आवेदन लेकर डीएम अंशुल कुमार के पास आए, जिसके बाद डीएम ने उनके आवेदन को देखते हुए सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि काउंटर पर जाकर सभी की समस्याओं का निराकरण करें। आयोजन स्थल पर 56 स्टॉल लगाए गए थे, जहां सभी विभागों के कांउटर बनाए गए थे, जिसमें स्वास्थ्य, आवास योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन योजना, उत्पाद विभाग, सहकारिता एवं मत्स्य, पीएचईडी, बैंकिंग आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। सभी काउंटरों पर विभाग से संबंधित जानकारी वहां आने वाले आमजनों को दिया जा रहा था। सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा मंच पर आकर अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाए इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान बांका डीएम अंशुल कुमार ने सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं व कई उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने अपने संबोधन में युवा से लेकर वृद्ध महिला, जीविका दीदी एवं आमजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे ले और कौन-कौन सी योजनाएं हैं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम पर बात करते हुए डीएम ने उदाहरण देते हुए उपस्थित आमजनों से कहा कि मान लीजिए कहीं पर आपकी जमीन पर कब्जा हो गया। आप आवेदन लेकर कर सीओ के पास गए उनके द्वारा नहीं सुना गया और थानाध्यक्ष के द्वारा भी नहीं सुना गया। अब आप कहां जाएंगे ? आगे एक और उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मान लिजिए हर महीने आपका बिजली बिल 100 रुपए आता था, इस बार 8000 रुपए आ गया, तो क्या करेंगे आप? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यही सब सोच करके बिहार में लोक शिकायत निवारण कानून बनाया और इस कानून के अनुसार निश्चित समय के भीतर आपकी समस्या का समाधान होगा। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुमंडल में बैठेंगे एवं एक समाहरणालय परिसर में बैठेंगे। इसका फायदा यह होगा कि जिस थाना अध्यक्ष, सीओ एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा आवेदन पर कार्रवाई नहीं की गई थी उनको बुलाया जाएगा और आपके सामने उनसे कार्रवाई नहीं करने का कारण पूछे जाएगा। सीमित समय के अंदर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बाद उनके द्वारा एक और वाक्या पर चर्चा करते हुए बताया गया कि हमारे पास रजौंन के ही एक व्यक्ति अपनी बिजली बिल की समस्या लेकर आए थे। उनकी बिजली बिल की समस्या को पहले अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में कम कराया गया था, फिर भी वे संतुष्ट नहीं हुए और अपनी समस्या लेकर हमारे पास आए, हमने संबंधित अधिकारी को बुलाया और उनसे पूछा जब इनका बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था तो फिर बिजली का बिल इतना कैसे आया, फिर हमने उनकी समस्या का समाधान किया। मान लीजिए आप अनुमंडल में गए और वहां के सुनवाई से आप संतुष्ट नहीं है तो आप जिला स्तरीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में जाए और वहां भी आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप हमारे पास आए हम आपकी सुनवाई करेंगे। आरटीपीएस काउंटर पर बात करते हुए डीएम ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की आज सबको जरूरत पड़ती है। इन सब कार्यों के लिए पहले बहुत समय लगता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका समाधान करने के लिए लोक सेवा कानून (आरटीपीएस) बनाया, अब सारी चीज ऑनलाइन हो गई, जिसके सहायता से आप तत्काल सेवा में 24 घंटे के अंदर इन प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं। जीविका दीदियों पर बात करते हुए डीएम ने बताया कि रजौन में लगभग 2700 जीविका ग्रुप बना हुआ है। इस साल में उनके द्वारा 7 करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया है। इसके साथ-साथ डीएम ने उपस्थित लोगों को नल जल, सिंचाई, उद्यमी योजना आदि योजनाओं की भी जानकारी दी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रखंड रजौन के ग्राम पंचायत खैरा में ठोस एवं तरल प्रबंधन की शुरुआत ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर की गई। कार्यक्रम में जनसंपर्क कार्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वहां उपस्थित आमजनों को योजनाओं की जानकारी दी गई। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए काउंटर पर स्थानीय लोगों की चिकित्सीय जांच की गई तथा वहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति, बिहार राज्य सहायता फसल योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना एवं पैक्सों के संचालन पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा समग्र गव्य विकास योजना, देसी गौ पालन प्रोत्साहन, दुधारू मवेशी की इंश्योरेंस योजना एवं प्रशिक्षण योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों व पशुपालकों को संकर नस्ल की दुधारू मवेशी की डेयरी बैंक ऋण, देसी गौ पालन प्रोत्साहन हेतु बैंक ऋण आदि की जानकारी दी गई। बुनियाद केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप नीति एवं बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन आदि की जानकारी दी गई। कृषि विभाग के काउंटर में कृषि से संबंधित जानकारी के साथ-साथ कृषि यंत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई। कृषकों को हर खेत तक सिंचाई का पानी के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत दी जाने वाली अनुदान का भी जानकारी दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाने वाली राशि का भी जानकारी वहां उपस्थित लोगों को दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद डीएम अंशुल कुमार ने खैरा उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां विद्यालय के मरम्मति के कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। वहीं धौनी स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय में स्थित बच्चों से वार्ता किया तथा उनसे समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके समस्याओं को समाधान करने का निर्देश दिया है, साथ ही उन्होंने रजौन प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया है। बता दें कि इस जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन वरीय उप समाहर्ता शालिग्राम प्रसाद सिंह एवं शिक्षा विभाग की ओर से प्रतिनियुक्ति शिक्षक मोतीलाल कर रहे थे। वहीं इस दौरान उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमलेंदु कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला जन शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, रजौन प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी, रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, सीडीपीओ फिरदौस शेख, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज, रजौन मध्य जिला परिषद सदस्य सुमन पासवान आदि ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर आयुष्मान भारत जिला कार्यक्रम समन्वयक पवन कुमार, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, मनरेगा पीओ अमित कुमार, बीपीआरओ दीपशिखा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रफुल चंद्र सिन्हा, रजौन व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, खैरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विष्णु कुमार सिंह, सरपंच उत्तम कुमार शर्मा, प्रोफेसर डॉ. प्रताप नारायण सिंह, डॉक्टर प्रोफेसर लखन लाल सिंह आरोही सहित सभी पंचायत के मुखिया, त्रिस्तरीय पंचायत, काफी संख्या में जीविका दीदी प्रखंड के 18 पंचायतों से काफी संख्या में आमजन आए हुए थे। इस दौरान पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गई, खैरा पंचायत की मुखिया रानी देवी की ओर से मुखिया प्रतिनिधि विष्णु कुमार सिंह ने डीएम एसपी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सिंहनान, उच्च विद्यालय खैरा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी-चकसफिया की छात्राओं द्वारा स्वागत गान, अभिनंदन गीत, विदाई गीत एवं जीविका की खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि द्वारा आगत अतिथियों को जीविका के बारे में बताया गया। इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रभारी एसपी अमित रंजन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि महिलाओं की समस्या के निदान करने के लिए प्रत्येक थाना में महिला सहायता केंद्र स्थापित कर दी गई है, आपातकालीन सेवा के साथ-साथ साइबर अपराध के नियंत्रण के लिए जिला मुख्यालय में साइबर थाना स्थापित की गई है, जहाँ 24 से 48 घंटे के अंदर पीड़ितों के समस्याओं का समाधान कर दिया जाता है। वहीं इस जनसंवाद कार्यक्रम का समापन डीडीसी कौशलेंद्र कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
रिपोर्ट:के आर राव 

Post a Comment

0 Comments