बीएलओ ने सौपा सामूहिक त्यागपत्र

बीएलओ ने सौपा सामूहिक त्यागपत्र

बांका:चांदन प्रखंड के  104   बीएलओ ने अपने आपको बीएलओ कार्य से कार्यमुक्त करने का आवेदन बीडीओ को सौंपा तथा इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया । शिक्षा विभाग के अवर सचिव 
 केके पाठक द्वारा स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जाए। वहीं विद्यालय अवधि में बीएलओ कार्य से विद्यालय से बाहर रहने पर विद्यालय निरीक्षण के क्रम में बीएलओ को अनुपस्थित दिखा दिया जाता है। जिससे वह प्रताड़ित महसूस करते हैं।विद्यालय कार्य अवधि के अतिरिक्त समय में बीएलओ कार्य करने  में शिक्षक मानसिक तनाव और परेशानी से गुजर रहे हैं। तकरीबन हर रविवार सभी बीएलओ को कुछ न कुछ कार्य दे दिया जाता है,चाहे मीटिंग हो या प्रशिक्षण रख दिया जाता है। न खुद के लिए छुट्टी मिल पाती है और न ही परिवार के लिए समय मिल पाता है।अभी निर्वाचन आयोग द्वारा हाउस टू हाउस सर्वे का जो काम करवाया गया उसमें सभी बीएलओ को कई रात, 
रात भर जग कर मोबाइल पर वेरिफिकेशन भी करना पड़ा था। उससे पहले  जाति आधारित जनगणना के दौरान भी शिक्षको को कई रात जग कर मोबाइल में एंट्री करना पड़ा था। इस दौरान उपस्थित बीएलओ शिक्षको में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिला महासचिव सह प्रदेश सचिव हीरालाल प्रकाश यादव,  किशोर सिंह,प्रिंस प्रकाश, गणेश पांडे, कुमुद मिस्त्री,गौतम सिंह पार्थ सारथी, राजीव रंजन ,कुंदन शर्मा ,शशिकांत पोद्दारबबलू दास ,दिवाकर ,चंदन भारती , कृष्ना दास,आनंद प्रकाश ,पुरुषोत्तम सहित चांदन प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments