फर्जी दस्तावेज के आधार पर आठ साल शिक्षक की नौकरी करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज के आधार पर आठ साल शिक्षक की नौकरी करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

बांका: जिले के धोरैया प्रखंड में उम्र की हेरफेर कर फर्जी दस्तावेज के बना कर शिक्षक की नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। बटसार पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बालमचक में एक शिक्षक फर्जी दस्तावजों के जरिए आठ साल से नौकरी कर रहा हैं। आरटीआई के तहत मिली जानकारी में शिक्षक के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। शिक्षा विभाग बांका की ओर से शिक्षक के खिलाफ किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 


"क्या है पूरा मामला"

धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी इसराइल के पुत्र हैदर पंचायत के संविदा शिक्षक के रूप में उर्दू प्राथमिक विद्यालय बालमचक में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत था। साल 2016 के फरवरी महीने में हैदर की पोस्टिंग हुई थी। तत्कालीन बटसार पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक के द्वारा हैदर की नियुक्ति हुई थी। हैदर ने नियुक्ति के समय दिए दस्तावेज में अपना उम्र वर्ष 1988 दर्शाया है। जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना, परीक्षा बोर्ड से दिए मैट्रिक परीक्षा में इनका उम्र वर्ष 1973 अंकित है। बड़ी चालाकी से उम्र में 15 वर्ष की हेरा फेरी कर फर्जी ढंग से शिक्षक बन बैठे हैं. इस फर्जीवाड़े का खुलासा बांका के आरटीआई से सूचना प्राप्त कर मोहम्मद अशफाक ने इसका खुलासा किया है।

इसके पूर्व भी इस शिक्षक के फर्जीवाड़ा के खिलाफ शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया था। लेकिन उसे हमेशा सही बता कर मामले को दबा दिया जाता था।



Post a Comment

0 Comments