पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर ) प्रखंड के संग्रामपुर में 3 अक्टूबर को दिन के 1:00 बजे एस यू सी आई के संयुक्त किसान मोर्चा एवं श्रम संगठन के फेडरेशन के संयुक्त तत्वधान में " काला दिवस " मनाया गया जुलूस संग्रामपुर बस स्टैंड से निकालकर बाजार के विभिन्न रास्ते होते हुए प्रखंड कार्यालय पर सभा में तब्दील हो गई | सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में सात किसानों की हत्या कृषि मंत्री अजय मिश्रा टोनी के बेटे द्वारा कर दी गई थी | केंद्र सरकार द्वारा msp की गारंटी नहीं करने व बिजली बिल कानून 2022 को रेड नहीं करने के वादा खिलाफी को लेकर पूरे भारत में आज "काला दिवस " के रूप में मनाया गया इस जुलूस में ऑल इंडिया किसान मजदूर संगठन ( AlKKMS ) ऑल इंडिया किसान सभा ( AIUTUC) एवं कामगार यूनियन ने भाग लिया | जुलूस में सभी नारे लगा रहे थे , अजय मिश्रा टोनी को बर्खास्त करो , फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लघु करो , बिजली बिल कानून 2022 रद्व , खाद बीज कीटनाशक की कालाबाजारी पर रोक लगाओ , मुंगेर जिला को सूखा क्षेत्र घोषित करो आदि | राज्य सचिव कृष्णदेव शाह ने कहा प्रधानमंत्री वादा से मुकरते हुए हुएMSP अभी तक लागू नहीं किया | भाजपा के शासन में इतनी तानाशाही बढ़ गई है कि न्याय संगत लोग और पत्रकारों के मुंह बंद करने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर मुकदमा कर फसाया जा रहा | जबकि छह महीने से लगातार मणिपुर सरकार की देखरेख में दंगे कराए जा रहे हैं , फिर भी चुप्पी साधे हैं प्रधान सेवक बृजभूषण शरण सिंह जैसे महिला यौन शोषण के दोषी को भी सरकार संरक्षण दे रही है , अब तक संसद सत्र में संविधान प्रस्तावना से समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष को हटाते हुए सड़क छाप गुंडे मवाली की तरह धर्म विशेष को निशाना बनाकर गालियां दे रही है एक तरफ सरकार धर्म के आधार पर बाट कर किसी तरह सत्ता में आना चाह रही है , तो दूसरी तरफ किसान मजदूर आम लोगों के खिलाफ जन विरोधी कानून लागू कर जल -जंगल -जमीन छीन रही है |सभा को किसान नेता दयानंद मंडल ने कहा वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार सभी सरकारी प्रतिष्ठानों का निजीकरण करके नौकरियां खत्म कर युवाओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं | रिक्त पदों पर बहाली नहीं होने के कारण नौजवान भारी संख्या में अपराध और तनावपूर्ण जीवन जीने को विवश है तालाबंदी चटनी हम बात हो गई है जिला सचिव भारत मंडल ( AIUTUC) से सुधीर यादव , कामगार यूनियन से रामविलास मंडल , नारायण यादव , कामेश्वर रंजन , रविंद्र मंडल , संतोष कुमार , पंकज प्रीतम , उत्तम दास , शिवचरण मांझी , रणजीत राम आदि दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस में शामिल थे


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...