बांका डीएम ने 30 दिव्यांगजनों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल का किया वितरण, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बांका डीएम ने 30 दिव्यांगजनों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल का किया वितरण, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बांका : 'मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना' "संबल" के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के 30 दिव्यांगजनों को बांका समाहरणालय परिसर में शुक्रवार 13 अक्टूबर को बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया और उन्हें बांका डीएम अंशुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 30 दिव्यांगजनों में से 8 दिव्यांग रजौन प्रखंड के भी शामिल हैं, जिन्हें शुक्रवार को बांका डीएम के हाथों बैटरी चालित ट्राई साइकिल दिया गया है। बता दें कि यह कार्यक्रम जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बांका के द्वारा आयोजित की गई, जिसमें 60 प्रतिशत या 60 प्रतिशत से ऊपर दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल दी गई। ट्राई साइकिल मिलने के बाद इन सभी 30 दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार करें ताकि जो भी वंचित लाभुक है उन तक लाभ पहुंचाया जा सके। बता दें कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना "संबल" का लाभ लेने के लिए पात्रता इस प्रकार हैं- चलंत दिव्यांगजन छात्र या छात्राएं जिनका आवास बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय या विश्वविद्यालय परिसर से 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूर हो वे ही इसके लिए पात्र हैं, साथ ही वैसे चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में रोजगार करते हो और उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूर पर हो, वे बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो एवं बिहार में आवास अनिवार्य हो, उनका आय अधिकतम 2 लाख प्रतिवर्ष हो, आयु 18 वर्ष या उससे अधिक तथा दिव्यांग का प्रतिशत न्यूनतम 60% या उससे अधिक चलंत दिव्यांगता अनिवार्य है।

Post a Comment

0 Comments