champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति

रजौन, बांका : प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के अमहारा-हरचंडी पंचायत अंतर्गत हरचंडी गांव स्थित कला मंच परिसर में 7 अक्टूबर दिन शनिवार को सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेते हुए अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं आदि की विस्तृत जानकारी आमजनों को अवगत कराया। वहीं इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, बीपीआरओ दीपशिखा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्कूली छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत गान एवं अभिनंदन गीत आदि के साथ हुई। वहीं इससे पूर्व मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित भी किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आमजनों को मौके पर उपस्थित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य, आवास योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन योजना, उत्पाद विभाग, सहकारिता एवं मत्स्य, पीएचईडी, बैंकिंग आदि से संबंधित जानकारियां साझा किया गया। इस दौरान आमजनों को बीडीओ, सीओ, एमओ, मनरेगा पीओ सहित अन्य सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाए सहित अन्य बातों की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। हरचंडी में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी दीपशिखा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष दीपक पासवान, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) अमित कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) मनजीत महेश्वरी, सीडीपीओ फिरदौस शेख, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिन्हा, जीविका बीपीएम मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार निराला, प्रखंड कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह, जेई सुमित कुमार, प्रखंड लोहिया स्वच्छ मिशन कोऑर्डिनेटर कन्हैया कुमार, पंचायत सचिव प्रदीप कुमार चौधरी, रजौन बीआरसी शिक्षा विभाग की ओर से मध्य विद्यालय कोतवाली के वरीय शिक्षक सह मास्टर ट्रेनर रामविलास सिंह सहित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, जीविका दीदियों के अलावे काफी संख्या में इलाके के आमजन पहुंचे हुए थे। वहीं बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया 12 अक्टूबर दिन गुरुवार को कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत उपरामा गांव स्थित हाट परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इलाके के लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील बीडीओ राजकुमार पंडित एवं सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने संयुक्त रूप से किया है।

Post a Comment

0 Comments