बांका:चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार के सौजन्य से शुक्रवार को प्रखंड सरकार भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर में पंचायत के 96 लोगो ने जांच कराया। इसमे बंगाल की प्रसिद्ध महिला नेत्र चिकित्सक डां सपना बाला ने एक एक कर सभी का जांच किया। साथ ही जिन्हें दवा की जरूरत थी उसे दवा उपलब्ध कराया गया। साथ ही कुछ लोगो को चश्मा लेने के लिए कुछ समय की मांग किया गया जिसे फ्री में चश्मा दिया जा सके। साथ ही जिन लोगो को आंख आप्रेशन की जरूरत है उसे 10 दिन बाद मधुपुर बुलाया गया है। जहां उसका मुफ्त आप्रेशन किया जा सके। इस संबंध में मुखिया अनिल कुमार का रहना है कि इस प्रकार का शिविर अन्य रोगों की जांच के लिए भी बीच बीच में लगाया जाएगा। जिससे पंचायत के लोगो को मुफ्त जांच का लाभ मिल सके।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...