सड़क बन गया नाली

सड़क बन गया नाली

बांका:लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से चांदन प्रखंड के कई चौक चौराहे पर कूड़े का ढेर जमा हो गया है। जबकि सबसे पुराने ठाकुरवारी में भी नाली का पानी प्रवेश करने से वहां पूजा करने वालो को काफी परेशानी हो रही है। इस बारिश में सबसे अधिक दुर्दशा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क और उसके बगल में पुराने ठाकुरबाड़ी में हो रही है। जहां पूरे बाजार के नाले का पानी इस सड़कों पर गुजरती है। साथ ही साथ ठाकुरबाड़ी में  सड़कों पर बहने वाला पानी अंदर चला जा रहा है। इसके अलावे रेलवे स्टेशन जाने वाली आधे से अधिक सड़कों पर कूड़ा कचरा जमा हो जाता है। जो बाजार के नाली से बह कर वहां तक जाता है। साथ ही साथ पक्की सड़क पर भी तिवारी चौक के पास बड़ी मात्रा में कूड़ा कचरा और पानी सड़कों पर बहता है। जिससे सड़क किनारे चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां तक की वहां के गुजरने वाले वाहन से पानी आम लोगों के शरीर पर भी पड़ता है। इतना ही नहीं इन सभी जगह पर पंचायत या पंचायत समिति द्वारा नली का निर्माण पहले से किया गया है। लेकिन इसकी सफाई नहीं होने से नली का सारा पानी सड़कों पर बह रहा है। इसे देखने वाला कोई भी नहीं है। स्थानीय मुखिया अनिल मंडल और प्रमुख रवीश कुमार का भी  इस पर ध्यान नहीं है। मुखिया अनिल कुमार ने बताया कि  कुछ जगहों पर नल की सफाई भी हुई है लेकिन पानी इतना अधिक मात्रा में आता है कि वह नाले से ऊपर सड़कों पर बहने लगता है। यही हालत मंडल टोला और मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर भी होती है। जहां लोगों को चप्पल और जूते हाथ में उठाकर अपने घर  जाना पड़ता है।


Post a Comment

0 Comments