दुर्गा पूजा में शान्ति व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक...

दुर्गा पूजा में शान्ति व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक...



अशोक शास्त्री (बेतिया, प.च.)
जिले के गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आज शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई।  बैठक में थाना क्षेत्र अन्तर्गत बन रहे पूजा पंडाल, मूर्ति एवं आयोजित होने वाले मेला स्थलों के पूजा समिति सदस्य, गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण जनता सहित थाना के समस्त कर्मी एवं चनपटिया अंचल अधिकारी भी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष व अंचल अधिकारी ने दूर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी बीस सूत्री दिशा निर्देश को पढ़कर सबो को  सुनाया और सख्त सुझाव व निर्देश दिये कि जारी निर्देश के आलोक में ही पूजा समिति अपना आयोजन कर सकेगी।
        साथ ही जो तय नियम व नियमावली है उसका पालन सख्ती से करना होगा अन्यथा किसी भी प्रकार  की परेशानी होने पर संबंधित पूजा समिति सदस्यों पर विधिसम्मत कारवाई की जायेगी। पूजा स्थलों पर डीजे नही बजेगी और लाऊड स्पीकर बजाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।
         बैठक के अन्त में अंचलाधिकारी ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त की और थानाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन की।

Post a Comment

0 Comments