इलेक्ट्रो होमियों द्वारा निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन.

इलेक्ट्रो होमियों द्वारा निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन.



अशोक शास्त्री/ बेतिया (प.च.)
जिला मुख्यालय स्थित कविवर नेपाली चौक नियर डा. राजीव नयन के नेतृत्व में इलेक्ट्रो होमियोंपैथी पद्धति के प्रचार-प्रसार के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन की गई । शिविर में उपस्थित मरीजों को समुचित सुझाव व बेहतर जाँच की व्यवस्था देखी गई। जाँँच शिविर का विधिवत उद्घघाटन सांंसद संंजय जयसवाल ने की ।

Post a Comment

0 Comments