बांका:चांदन प्रखंड में इन दिनों जमीन संबंधी विवाद में अनुमंडल को भेजा गया जांच रिपोर्ट एक बार फिर विवाद में आ गया है। हाल ही में अनुमंडल कार्यालय से एक ऐसे व्यक्ति को जमीनी विवादों में अशांति फैलाने का नोटिश भेजा गया है जिसकी मृत्यु एक साल पूर्व ही हो चुकी है। औऱ उसका मृत्यु प्रमाणपत्र भी उस परिवार को प्राप्त हो चुका है। यह मामला बिरनिया पंचायत के खाता नम्बर 21 एंव 37 जबकि खसरा 522 पर एसडीएम से धारा 144 दप्रस में जांच रिपोर्ट के आधार पर भेज कर न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश हुआ है। इसी नोटिश में अन्य लोगो के अलावे नुनेश्वर तुरी का भी जन शांति भंग करने का अंदेशा व्यक्त करते हुए तकरारी जमीन पर जाने से रोका गया है।अब यह जांच रिपोर्ट अंचल से गया है या थाना के जनता दरबार से यह रिपोर्ट देखने के बाद ही पता चलेगा। वैसे को प्रशांत शांडिल्य में कहा कि सरजमीन पर जाकर जांच पड़ताल करने के बाद ही रिपोर्ट भेजी जाती है। हो सकता है पूछताछ में नुनेश्वर तुरी की मृत्यु की जानकारी नहीं मिली हो। जिससे ऐसा रिपोर्ट भेजा गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...