मुख्यमंत्री से होगी शिकायत

मुख्यमंत्री से होगी शिकायत

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित गरिमा संस्था के अध्यक्ष अभय चन्द्र आजाद के नेतृत्व में सैकड़ो ऐसे ग्रामीण की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने का निश्चय हुआ है। जिनका काम कई वर्षों से अंचल और प्रखंड कार्यालय सहित सर्वे कार्यालय में लंबित पड़ा हुआ है। इसके लिए बार-बार समय दिया जाता है, लेकिन काम नहीं हो रहा है। जिस कारण सबसे अधिक परेशानी ऐसे गरीब परिवार को हो रही है जो रोजाना कही न कही मजदूरी करके अपने परिवार को पालते हैं। ऐसे लोगों को अंचल और प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगाने में मजदूरी का काम बंद होने से परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है । इस कि जानकारी देते हुए गरिमा संस्था के अध्यक्ष अभय चंद्र आजाद ने बताया कि रोजाना उनके पास दर्जनों लोग ऐसी शिकायत लेकर आते हैं। जिसका मुख्य रूप से यही शिकायत होता है कि उनका मुकदमा अंचल कार्यालय में कई वर्षों से लंबित है। तारीख पर तारीख दिया जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। जिस व्यक्ति को किसी दलाल से बनती है और उसके पास राशि है वह अपना काम उसी दलाल के माध्यम से निकाल लेता है। इन दिनों अंचल सह प्रखंड और सर्वे कार्यालय में दलालों की भरमार है। जहां बिना दलालों का कोई काम नहीं होता है। सबसे अधिक परेशानी जमाबंदी में गलती होने और परिमार्जन के लिए होना पड़ रहा है।जबकि यह पूरी गलती विभाग की होती है।इस संबंध में कई बार शिकायत होने के बावजूद आज तक सुधार के लिए कोई कदम नही उठाया गया, और उल्टे शिकायत करने वाले का काम पूरी तरह लंबित कर दिया जाता है। जिससे वह कार्यालय का चक्कर लगाकर खुद ही अपने आप को अलग कर देता है। और उसका काम बंद हो जाता है। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि पूर्व में कुछ दलालों की शिकायत थी लेकिन अब अंचल कार्यालय में कोई दलाल नहीं है और सभी का काम नियमानुसार हो रहा है। वही बीडीओ राकेश कुमार और सर्वे के पदाधिकारी भी किसी प्रकार की दलाली और दलाल सहित रिश्वत के मामले से अपने आप को अनभिज्ञ बताते हैं। जबकि सच्चाई कुछ और ही है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर किया जाएगा। जिससे लोगों का काम तेजी से और बिना किसी रिश्वत के जल्दी से जल्दी हो सके।

Post a Comment

0 Comments