सड़क को लेकर गहराता विवाद पंकज सिंह की रिपोर्ट

सड़क को लेकर गहराता विवाद पंकज सिंह की रिपोर्ट

पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर (मुंगेर ) प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत राणाडीह गांव में सड़क को लेकर विवाद गहराता जा रहा है | जहां एक और जमीन मालिक निजी जमीन पर सड़क नहीं बनने देना चाहते हैं , वहीं कुछ ग्रामीणों ने जमीन मालिक पर निरंतर दबाव बना रहे हैं |ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं विवाद कोई नया रूप ना ले ले | ऐसे में प्रशासन समय रहते सजग हो जाए | जमीन मालिक अरविंद शर्मा ने बताया कि कई बार जमीन का मापी कराकर समाज के सामने यह साबित किया गया है कि सड़क में जाने वाला जमीन निजी है और बसगी हेतु के लिए उपयुक्त है , इसलिए मैं सड़क में जमीन देने में असमर्थ हूं | इसको लेकर मैं न्यायालय में आवेदन कर रखा हूं | ऐसे में बिहार सरकार सड़क में जाने वाला जमीन का उचित मूल्य माहिया करती है तो जमीन सड़क में देने के लिए तैयार हूं

Post a Comment

0 Comments