रजौन के हरचंडी तथा उपरामा में जनसंवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन

रजौन के हरचंडी तथा उपरामा में जनसंवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन

रजौन, बांका : सरकार के विभिन्न लोक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लोगों से सुझाव लेने के लिए रजौन प्रखंड के अमहारा-हरचंडी अंतर्गत हरचंडी गांव स्थित रंगमंच कला भवन परिसर में आगामी 5 अक्टूबर दिन गुरुवार तथा प्रखंड के कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत उपरामा हाट परिसर में आगामी 12 अक्टूबर दिन गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी मुख्यरूप से उपस्थित रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां अलग-अलग समस्याओं व उसके सुझाव के लिए अलग-अलग स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बता दें कि सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजनों को जानकारी प्रदान करते हुए उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उनका निराकरण कराए जाने संबंधी बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग पटना के द्वारा विगत 9 सितंबर 2023 को जारी पत्रांक-17039 से निर्देश मिला है, जिसके आलोक में बांका डीएम अंशुल कुमार ने रजौन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम पत्र जारी करते हुए निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हों, इसके लिए आवश्यक है कि लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में जानकारी हो तथा उक्त योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन हो, इसके लिए डीएम ने उक्त दोनों स्थानों पर उक्त तिथि को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी को उपस्थित होने का सख्त निर्देश दिया है।

Post a Comment

0 Comments