बांका:चांदन देवघर पक्की सड़क पांडेडीह में रात के करीब दो बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक नास्ते की दुकान में घुस गया। जिससे दो बिजली का पोल पीडब्ल्यूडी का बोर्ड सहित दुकान को भी व्यापक क्षति हुई है।बताया जाता है कि पांडेडीह निवासी रंजन पांडेय जब दुकान बंद कर घर मे सोये थे। तो यह वाहन दुकान में घुस गया। यह वाहन स्थानीय था। जबकि चालक भी स्थानीय ही था जो भागने में सफल हो गया। बताया जाता है कि रात को ही पुलिस को सूचना देने के बाद सुबह उस वाहन को क्षतिग्रस्त अवस्था में थाना लाया गया।गनीमत यह रही कि घटना काफी रात को हुई। अगर यह घटना सुबह से देर शाम तक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि उस दुकान पर हमेशा लोगो की भीड़ लगी रहती है।थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि आवेदन आने के बाद मुख्य रूप से इस बात की जांच की जा रही है कि उस समय क्या वाहन चालक शराब के नशे में था। और उतनी रात को वे लोग कहां जा रहा था।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...