बांका: चांदन प्रखंड के बिरनियां पंचायत के वार्ड नंबर दो गांव खिरहरतरी महादलित टोला में सड़कों पर लगातार बारिश के कारण मुख्य मार्ग से गांव तक जाने वाली कच्ची सड़क गायब हो गई है। पांडेडीह लाहाबन पक्की सड़क से गांव तक जाने वाली कच्ची सड़क पर घुटने भर पानी भरा रहता है। जिस कारण मिट्टी के घरों में हमेशा पानी रिसता रहता है। इतना ही नही घर में रखा अनाज जहां पानी से बर्बाद हो जाता है। वही घर के कपड़े तक गीले हो जाते है। वही मिट्टी के घरों को गिरने का डर भी बना रहता है। इसी जलजमाव के कारण वहां के वाशिंदे हर बर्ष कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। इन सारी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को कई दर्जनों पुरुष -महिलाओं ने प्रखंड परिसर में पहुंचकर रास्ता से संबंधित निपटारा के लिए आवेदन लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। लेकिन बीडीओ की अनुपस्थिति के कारण उनका आवेदन लेने वाला कोई नही था। और सभी को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। ग्रामीण मनोज दास, राजकुमार दास, दुखी दास, उमेश दास, कार्तिक दास, महेंद्र दास, रेशमी देवी, बिलखी देवी, रीना देवी आदि दर्जनों महिलाओं ने बतायी कि हम 21वीं सदी के करीब है। लेकिन आज भी खिरहरतरी गांव पर प्रशासनिक अधिकारियों एंव नेताओ का कोई ध्यान नही है। जबकि बिरनिया पंचायत का खिरहरतरी गांव महादलित बहुल गांव है। जो सड़क, पानी, सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा बेरोजगारी समस्या गंभीर है। अब अगर मेरी समस्या गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया। तो हमलोग उग्र आंदोलन भी करेंगे। पंचायत के उप मुखिया रिंकू राय ने बताया कि खिरहतरी गांव में सड़क के लिए योजनाएं पास है। जिस पर 2011-12 में मनरेगा की योजना के तहत मिट्टी मौरंग का काम किया था। वही पंचायत के मुखिया रंजीत पंडित ने कहा कि बहुत पहले से मनरेगा योजना के तहत खिरहतरी में रंजीत पंडित के घर से महादलित टोला तक सड़क निर्माण का कार्य पास हुआ था। जिस पर काम नही हो सका। इसलिए इस बर्ष दो अक्टूबर को भी आमसभा में यह योजना पास की गई है। और इस बार इसे जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...