शाराब बेचने के मामले में गिरफ्तारी.

शाराब बेचने के मामले में गिरफ्तारी.

अशोक शास्त्री/बेतिया(प.च.) जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर निवासी हरगुण मुखिया, पिता स्व. लगटू मुखिया (35 वर्ष) को शाराब लाने और बेचने के आरोप में गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी के दौरान करीब 05 (पाँच)लीटर शराब के साथ मंगलवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया। जैसा कि गाँव के लोगों में यह चर्चा है कि किसी दूसरा व्यक्ति दुश्मनी की नियत से हरगुण मुखिया को फँसाने व जेल भेजवाने के लिए ऐसा किया है तो कुछ जानकारों का मानना है कि हरगुण पहले से शराब लाने व बेचने का काम कर रहा था। किसी शराब पीने  वाला ने पकड़वाने का काम किया हो । मामला जो भी हो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शराब का गैलन धान की खेत से बरामद हुई है और पास में ही हरगुण मुखिया की झोपड़ी है जहाँ हमेशा वह रहता है । गोपालपुर पुलिस द्वारा हरगुण मुखिया को मेडिकल जाँचोपरांत जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments