सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिवस पर बीडीओ ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ किया समाधान

सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिवस पर बीडीओ ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ किया समाधान

रजौन, बांका : सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार सरकार के आदेशानुसार जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निर्देशक के आदेश पर 16 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के सभागार परिसर में समाजिक सुरक्षा पेंशन दिवस का आयोजन किया गया। मालूम हो सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के आदेश पर प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर एवं जनवरी माह के तीसरे सोमवार को पेंशन दिवस आयोजित कर पेंशनरों की समस्या जानने के साथ-साथ समाधान करने का प्रावधान है। इसी कड़ी में सोमवार 16 अक्टूबर को पेंशन दिवस के अवसर पर प्रखंड रजौन में पेंशन दिवस का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जहां करीब पांच दर्जन से भी अधिक पेंशनधारी लाभुक आए हुए थे। बीडीओ राजकुमार पंडित ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की समस्या सुनने के साथ-साथ लोगों को समुचित समाधान करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, प्रखंड आरटीपीएस सहायक विकास कुमार ,सामाजिक सुरक्षा डाटा इंट्री ऑपरेटर सह आरटीपीएस सहायक नीतीश कुमार, विकास मित्र राजेश कुमार,अशोक दास, रुद्र नारायण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिवस के अवसर पर कई पेंशनरों ने पेंशन नहीं मिलने की भी बात कही। बीडीओ राजकुमार पंडित ने पेंशन नहीं मिलने का कारण आधार कार्ड बैंक पासबुक एवं जीवन प्रमाण पत्र आदि बताया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments