बांका: चांदन प्रखंड के पश्चिमी कटसकरा पंचायत के फुलहरा गांव के एक मजदूर परिवार के पतिपत्नी की आग से जलकर दिल्ली में मौत हो गयी। जबकि उसके दो छोटे छोटे बच्चे का गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण मरणासन्न अवस्था मे इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि फुलहरा निवासी भीम कुमार दास अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे।दो दिन पूर्व अपने भी भाड़े के मकान में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग लगी। जिससे पत्नी बुरी तरह जल रही थी, उसे बचाने जब भीम कुमार दास गया तो वह भी आग चपेट में आ गया और दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उस घर में रहने वाले दो छोटे-छोटे बच्चे भी इस आग से बुरी तरह झुलस गए। बाद में कुछ स्थानीय लोग जो उसी गांव के वहां रहते थे उसको खबर होने पर उसमें अशोक दास और बबलू पांडेय ने मिलकर प्रशासन के सहयोग से दोनों पति-पत्नी का अंतिम संस्कार कराया। अब दोनों बच्चे की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज भी इन्हीं लोगों के अथक प्रयास से किया जा रहा है। उसे परिवार में इसके अलावे और कोई भी नहीं रहने के कारण अभी तक कोई भी स्वजन वहां तक नहीं पहुंचे हैं। बताया जाता है कि इस दर्दनाक हादसे से गांव के लोगों में काफी निराशा है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...