रजौन में इस माह से ही प्रारंभ हो जाएगा ट्रामा सेंटर

रजौन में इस माह से ही प्रारंभ हो जाएगा ट्रामा सेंटर

लरजौन, बांका : स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी द्वारा कई बार विधानसभा में आवाज बुलंद करने के परिणाम स्वरूप बहुत जल्द ही रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ट्रामा सेंटर काम करना प्रारंभ कर देगा। इसको लेकर गुरुवार 12 अक्टूबर को स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी के सार्थक पहल पर बांका जिला के बीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर तत्काल और अस्थाई रूप से तैयार हो रहे ट्रामा सेंटर का जायजा लिया है। इस मौके पर स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने स्थानीय पत्रकारों से बताया है कि इस माह के अंत तक में प्रारंभिक स्वास्थ्य सेवा देना ट्रामा सेंटर प्रारंभ कर देगा। विधायक ने आगे बताया कि बहुत जल्द ही अस्थाई ट्रामा सेंटर के लिए भवन बनने का भी कार्य प्रारंभ हो जाएगा, इसके लिए कार्य प्रगति पर है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर चालू हो जाने की स्थिति में दुर्घटना सहित अन्य प्रकार के रोगियों को प्राथमिक उपचार सुलभता पूर्ण तरीके जैसे में से ऑक्सीजन, खून, बेहतर एम्बुलेंस सेवा, रोस्टर के मुताबिक अतिरिक्त योग्य चिकित्सक सहित सभी तरह की सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगा। ट्रामा सेंटर चालू हो जाने की स्थिति में सुलभ प्राथमिक उपचार के कारण रेयर केस में ही रेफर किया जाएगा। स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राज्य में 11 एवं भागलपुर कमिश्नरी में एकमात्र बांका जिले के रजौन को ट्रामा सेंटर की स्वीकृति मिली है, जो भागलपुर कमिश्नरी के लिए गौरव का विषय है। जायजा लेने के क्रम स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी के अलावे रजौन सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, हेल्थ मैनेजर अल्पना, युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर, दिवाकर प्रसाद यादव, संजय यादव, कुंज बिहारी यादव, प्रिय रंजन कुमार, नंदू, पूर्व मुखिया परशुराम हरिजन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:के आर राव 

Post a Comment

0 Comments