बांका:सरकार द्वारा जब हर गली के पक्कीकरण की योजना बढ़ चढ़ कर बोल रही है उस दौरान चांदन प्रखंड मुख्यालय से सटे सिलजोरी पंचायत के वार्ड नम्बर एक कि स्थिति पूरी तरह नरकीय हो गया है। सिलजोरी पंचायत का यह वार्ड सबसे अधिक आबादी औऱ चहलपहल वाला वार्ड है। जिसकी गली से रोजाना हजारों राहगीरों का आना जाना होता है।इतना ही नही यही इस वार्ड से होकर आने जाने वाला एक मात्र रास्ता है।जिसकी बार बार शिकायत के बाबजूद इस पर किसी का ध्यान नही गया है। यह सड़क हल्की बारिश में भी कीचड़युक्त हो जाता है। जिससे होकर पैदल आना जाना भी मुश्किल हो जाता है। इस रास्ते से यादव टोला,हरिजन टोला,औऱ राय टोला की पूरी आबादी गुजरती है। जब स्कूल जाने वाले छात्र,छात्राएं भी इसी रास्ते से गुजरती है।कई बार तो स्कूली बच्चे कीचड़ में गिरकर चोटिल भी हो चुके है। इस रास्ते पर इतना कीचड़ हो जाता है कि घर मे रखा मोटर साइकिल एंव साइकिल को मुख्य सड़क तक लाना भी मुश्किल हो जाता है। इस रास्ते से गुजरने वाले गिरिधारी राय,संजय यादव,राजेन्द्र यादव,शंभु,कांग्रेस, देवनारायण इत्यादि का कहना है कि इस सड़क को बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि से लेकर सांसद औऱ विधायक से भी अनुरोध किया जा चुका है।पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।लेकिन हमारी समस्या जस की तस नही हुई है। औऱ हमलोग उसी कीचड़युक्त रास्ते से आना जाना कर रहे है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...