बीआरसी में गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन

बीआरसी में गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन

रजौन, बांका : जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका के पत्रांक- 2082 दिनांक 07 अक्टूबर 2023 के आलोक में धौनी बीआरसी परिसर में 12 अक्टूबर दिन गुरुवार को रजौन प्रखंड अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालय प्रधानों की दो पालियों में कॉम्प्लेक्स बार गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वहीं इस गुरु गोष्ठी का संचालन बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, एमडीएम आरपी सतीश कुमार कर रहे थे। गुरु गोष्ठी में प्रखंड के सभी प्रोन्नत मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक रहने की स्थिति में उनके स्थान पर शैक्षणिक प्रभार में रह रहे वरीय शिक्षकों ने भाग लिया। गुरु गोष्ठी के क्रम में विद्यालय को प्राप्त समग्र अनुदान की राशि के व्यय पर चर्चा, विद्यालय के शौचालय की साफ-सफाई एवं मरम्मती, ई-शिक्षक कोष पोर्टल पर विद्यालय प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल तथा छात्र प्रोफाइल के शत-प्रतिशत अद्यतीकरण पर चर्चा, यू-डाइस पोर्टल (2023-24) पर विद्यालय प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल तथा छात्र प्रोफाइल का 31 अक्टूबर तक इंट्री पर चर्चा, विद्यालयों में आवश्यकतानुसार छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु दरी की उपलब्धता पर चर्चा, प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यूथ क्लब एवं इको क्लब की, गठन या पुर्नगठन एवं संचालन की समीक्षा, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित क्लब की गठन या पुर्नगठन एवं संचालन की समीक्षा, विद्यालय शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की समीक्षा, विद्यालय स्तर पर गठित बाल संसद का मासिक बैठक पर चर्चा, जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा निजी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का नियमित रूप से क्रियान्वयन एवं ई-शिक्षक कोष पर इंट्री की समीक्षा, विद्यालय परिसर का नियमित रूप से साफ-सफाई पर चर्चा, विद्यालय के वर्ग कक्षों में उपलब्ध श्यामपट्ट का कालीकरण एवं नियमित रूप से उपयोग पर चर्चा, परिवारिक सर्वेक्षण से संबंधित चर्चा, बैग रहित शनिवार एवं चहक कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा, विद्यालय नहीं आने वाले छात्रों का नामांकन काटने के साथ-साथ कक्षा 6 से 8 के अग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत शिक्षकों की सूची आदि विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। गुरु गोष्ठी के क्रम में बीईओ कुमार पंकज, बीआरसी अकाउंटेंट मोहम्मद कमरेज आलम, एमडीएम आरपी सतीश कुमार, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी, एमडीएम आरपी सह एमडीएम डाटा इंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार, केआरपी भूपाल पूर्वे, नवीन चंद्र झा, शैलेश कुमार, बीपीएम गौरव कुमार, प्रारंभिक विद्यालय के वरीय प्रधानाध्यापक बिहारी लाल रजक, शिक्षक भारतेंदु, ब्रजेश कुमार, अमित कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मीणा हेंब्रम, प्रीत रश्मि, लता कुमारी, तनुजा, वरुण सिंह बरौनी, राजीव रंजन, नीतीश कुमार, जानकी सिंह, रंजना भारती, वीरेंद्र बामदेव, सकलदेव प्रसाद सिंह, प्रदीप यादव, सपना भारती सहित दोनों पाली में वरीय शिक्षक एवं प्राथमिक विद्यालय के विद्यालय प्रधान आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments