पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने किया भूख हड़ताल

पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने किया भूख हड़ताल

रजौन, बांका: बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता एवं प्रदेश महामंत्री पूनम कुमारी के आह्वान पर मंगलवार 10 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सामने प्रखंड अध्यक्ष मुन्नी कुमारी, जिला महासचिव शारदा रानी एवं प्रखंड सचिव किरण देवी के नेतृत्व में प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका 5 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठी रही। भूख हड़ताल के दौरान करीब 51 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिका बैठी हुई थी। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला महासचिव शारदा रानी एवं प्रखंड अध्यक्ष मुनीम कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 सूत्री मांगों में से बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10 हजार सुनिश्चित किए जाने, सुप्रीम कोर्ट का आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान किए जाने, केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए कर्मचारी और ग्रेड डी में समायोजित किए जाने, जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक सेविकाओं को 25 हजार एवं सहायिकाओं को 18 हजार प्रति माह मानदेय निर्धारित किए जाने, सहायिका एवं सेविका में बहाली हेतु अतिरिक्त 10 बोनस अंक देने का प्रावधान लागू किए जाने एवं सेविका से पर्यवेक्षक का तथा सेविका व सहायिका के रिक्त सभी पदों पर अविलंब बहाली सुनिश्चित किए जाने के अलावे 16 माई 2017 एवं 20 जुलाई 2022 के समझौते के आलोक में लंबित मांगों को लागू किए जाने तथा मुख्य मांग पत्र से संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नाम प्रेषित किया गया है। वहीं इस भूख हड़ताल कार्यक्रम के दौरान डेजी देवी कुमारी, श्वेता रानी, रीता देवी, मीरा कुमारी, सुभद्रा कुमारी, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, अमृता सिन्हा सहित 51 सेविका व सहायिका उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments