रजौन, बांका : शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर दिन रविवार से प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर दिन मंगलवार तक होने जा रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए शनिवार को रजौन थाना परिसर में बीडीओ राजकुमार पंडित, पुलिस अंचल निरीक्षक वकील प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, आरओ प्रशांत कुमार झा के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जहां बैठक के दौरान सभी पूजा समिति के सदस्यों को दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने के लिए कहा गया है। मालूम हो रजौन थाना अंतर्गत रजौन बाजार स्थित मोदी हाट, चिलकावर, पुनसिया बाजार, पुनसिया बस्ती, मालती, महादा, मड़नी, मोरामा, राजावर मोड़ खिड्डी हाट, रूपसा, सिंहनान, धनसार एवं नवादा सहायक थाना अंतर्गत नवादा-खरौनी पंचायत के खरवा तथा रानीटीकर गांव में दुर्गा पूजा को लेकर प्रतिमा स्थापित कर बृहद पैमाने पर वर्षों से दुर्गा पूजा धूमधाम से आयोजित किए जाते रहे हैं। वहीं इस वर्ष से पुनसिया-इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग स्थित अश्विनी हाट के ब्रह्मदेव स्थान परिसर में सोहानी ग्राम निवासी कन्हैया लाल सिंह के सार्थक पहल पर पहली बार दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर मेला लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन पंचायत के खैरा-बामदेव सड़क मार्ग स्थित मिर्जापुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर में भी दशकों से स्थाई रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है, जहां महाष्टमी से लेकर विजयादशमी तक आसपास के श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रहती है। शनिवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों को हर हाल में 10 व्यक्तियों का नाम मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, फोटो के साथ लाइसेंस अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है। शांति समिति की बैठक में विशेष रूप से पूजा पंडाल, विसर्जन स्थान एवं सड़क मार्ग को चिन्हित कर थाना को 2 दिनों के अंदर सूचित करने के लिए कहा गया है। शांति समिति की बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में बता दिया है कि पूजा कराने वाले संचालन समितियों को हर हाल में अनुज्ञप्ति लेने के लिए आवेदन करना ही होगा। साथ ही पूजा पंडाल व मेला परिसर आदि का वीडियो ग्राफी भी कराने के लिए कहा गया है। अतिसंवेदनशील पुनसिया बाजार पूजा संचालन समितियों को विशेष रुप से सजग रहने के लिए कहा गया है। प्रतिमा का विसर्जन हर हाल में सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप विजयादशमी की रात्रि 24 अक्टूबर दिन मंगलवार या 25 अक्टूबर दिन बुधवार तक कर देने के लिए कहा गया है। शांति समिति की बैठक में पूजा समिति के सदस्यों को विसर्जन के समय डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की बात कही गई है। पूजा समिति को विशेष रूप से वॉलिंटियर भी रखने के लिए कहा गया है। महाअष्टमी से लेकर विजयादशमी एवं प्रतिमा विसर्जन तक पूरी सतर्कता रखने के लिए कहा गया है, साथ ही साथ पूजा समिति के सदस्यों को विधि व्यवस्था से लेकर बिजली पानी आदि से सम्बंधित जो भी समस्या हो, इसके लिए दो दिन के अंदर आवेदन देने के लिए कहा गया है। बैठक के क्रम में पुनसिया बाजार दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल रजक ने अतिसंवेदनशील रहने की स्थिति में कम से कम आधा दर्जन पारा मिलिट्री फोर्स एवं जिला स्तर से पुरुष एवं महिला सशस्त्र बलों की तैनाती करने की मांग के साथ-साथ पुनसिया बाजार में पहली पूजा से ही विशेष पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है। वहीं इसी तरह अन्य सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने महाअष्टमी के दिन डलिया चढ़ाने को लेकर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुरुष व महिला बलों की तैनाती करने की मांग की है। दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक में रजौन अपर थानाध्यक्ष रामाकांत सिंह, थाना मैनेजर उदय कुमार सिंह, रजौन हाट दुर्गा पूजा आयोजक समिति के सदस्य वीरेंद्र कुमार यादव, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, रजौन पंचायत की मुखिया रंजना देवी, धौनी-बामदेव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह, सैदपुर सिंगरपुर निवासी विनोद उर्फ मुकेश कुमार सिंह, अमरनाथ केसरी, बबलेश केसरी, मुखिया प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह, सरपंच विष्णुदेव हरिजन, मनोज सिंह, डॉक्टर अमित कुमार, मनोज कुमार घोष, अमरेंद्र कुमार साह, अनिल यादव, अमित कुमार दत्ता सहित काफी संख्या में पूजा समिति के सदस्यों के साथ-साथ धर्मप्रिय प्रबुद्धजन आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...