दमगा जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण ग्रामीण परेशान

दमगा जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण ग्रामीण परेशान

बांका: चांदन प्रखंड के चांदन पंचायत का वार्ड दो ग्राम दमगा जाने वाली एक मात्र सड़क अतिक्रमणकारियो की चपेट में आ गया है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण जो दबंग व्यक्ति उस सड़क की जमीन को अपना बता रहा था। उसी इनारावरण निवासी कवीश्वर मंडल द्वारा उस सड़क पर छावनी करने के साथ जेसीबी से मिट्टी जमा कर दिया गया है। जिस कारण दमगा, हीराटांड़,जनकपुर सलैयावारी के साथ रतन पुर औऱ कटोरिया सिमुलतल्ला पथ जाने के साथ भलुआ रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगो की परेशानी बढ़ गयी है। इस सड़क पर मिट्टी मोरम का काम उस वक्त कराया गया था जब राज किशोर यादव उर्फ पप्पू यादव विधायक थे। इतना ही नही उस वक्त उस सड़क पर मुंशी होकर काम कराने वाला वही कवीश्वर मंडल था। जो अब उस जमीन को अपना बता है।ग्रामीणों में पलटू यादव,मनोज मंडल, ठाकुर तांती,चमकलाल यादव,विकास कुमार,हरि यादव का कहना है कि हमलोगों के साथ करीब 100 से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन दिया था। जिसमे बाद अवर समाहर्ता द्वारा उस जमीन की फर्जी जमाबंदी को खारिज करने का आदेश दिया जा चुका है।लेकिन अंचल कार्यालय द्वारा उस पर अमल नही किया गया है।जिससे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। औऱ सभी गांव के लोगो की परेशानी बढ़ रही है। इस संबंध में पूछने पर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि हमने खुद जाकर सड़क पर से अतिक्रमण हटाने को कह दिया गया है।अगर उसे नही हटाया गया तो उस व्यक्ति पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।और हर हालत में सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments