बारिश में गिर गया घर,खुले आसमान में रहने को विवश है परिवार

बारिश में गिर गया घर,खुले आसमान में रहने को विवश है परिवार

बांका:लगातार बारिश ने एक गरीब का आशियाना पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। औऱ पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। मामला चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत के वार्ड 10 का है। जहां के निवासी जलधर दास का मिट्टी और खपरैल का पूरा घर धराशायी हो गया। इस गरीब जलधर दास के पास इस मकान के अलावे कोई दूसरा घर नही है। लगातार कई बर्षो से अपने लिए आवास पाने को लेकर प्रखंड कार्यालय एंव पंचायत प्रतिनिधियों के पास फरियाद कर चुका है पर आज तक उसे कोई आवास नही मिल सका है। इस कारण वह इस जर्जर मिट्टी औऱ खपरैल सहित प्लास्टिक से बने मकान में अपनी पत्नी जमयन्ति देवी सहित कुल पांच परिवार एक साथ साथ रहा करता था। जो बुधवार को पूरी तरह गिर गया है। औऱ लगातार हो रही बारिश के बीच वह भगवान भरोसे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। हर गरीब को पक्के का मकान योजना से यह परिवार आज भी कोसो दूर है। यह हालत सिर्फ जलधर दास का ही नही बल्कि ऐसे कई परिवार आज भी मिट्टी और खपरैल के साथ उसके मकान में रह रहे हैं इसका घर इस बारिश में कभी भी धराशाई हो सकता है इस संबंध में पूछने पर बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि उनके पास आवेदन आने के बाद उसकी जांच करा कर उस परिवार को  समुचित मुआवजा दिलाने के अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने का भी हर संभव प्रयास करेंगे।  


Post a Comment

0 Comments