बांध में डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों में पसरा मातम

बांध में डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों में पसरा मातम

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के बामदेव बाजार निवासी अनुपलाल राय के पुत्र देवेद्र कुमार (22 वर्ष) की मौत सोमवार की संध्या पानी से भरे एक बांध में डूबने से हो जाने की खबर है। मृतक देवेंद्र अनूपलाल राय का छोटा पुत्र बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे ही घर से वह मछली का शिकार करने के लिए गांव के ही बगल में कैथी बांध पर गया हुआ था, जहां उसका पैर फिसल गया और पानी से भरे बांध में जा गिरा। देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इसी क्रम में करीब रात 8 बजे घटना की जानकारी हुई तब बांध में गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना के बाद अपने पुत्र के शव से लिपटकर मां मंजुला देवी दहाड़ मार कर रो रही थी। बड़ा भाई प्रसादी राय, बहन चंद्रकला सहित पिता भी बेसुध पड़े थे। इधर इस घटना की सूचना रजौन पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments