उत्पात मचाने व छेड़खानी के आरोप में घर में घुसे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, किया पुलिस के हवाले

उत्पात मचाने व छेड़खानी के आरोप में घर में घुसे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, किया पुलिस के हवाले

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान पंचायत अंतर्गत दयालपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार की देर रात दो कथित अपराधियों को एक घर में घुसकर उत्पात मचाने व छेड़खानी करने के आरोप में पकड़ कर बंधक बना लिया और दोनों की जमकर खबर ली, इसके बाद मंगलवार की सुबह रजौन पुलिस के हवाले कर दिए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि उक्त अपराधियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाते हुए गांव के ही एक मंदिर के खंभे से बांधकर रखा था। मंदिर के खंभे से उक्त दोनों कथित अपराधियों को बांधकर रखने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। रजौन पुलिस को जब इसकी खबर मिली और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब ग्रामीण रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से उक्त अपराधियों की सांठगांठ और उनका दलाल होने का आरोप लगाने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव जब खुद वहां पुलिस दलबल के साथ पहुंचे, तब ग्रामीणों ने उक्त दोनों कथित अपराधियों को पुलिस के हवाले किया। रजौन पुलिस ने दोनों अपराधियों को एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ थाना गिरफ्तार कर लाई है। इधर दयालपुर ग्राम निवासी रविंद्र यादव की पत्नी रिंकू देवी ने रजौन थाना में एक लिखित आवेदन देकर कहा है कि सोमवार की देर रात करीब 2 बजे कोड़ली-गोपालपुर गांव के मेघु यादव का पुत्र फंटूश उर्फ कुरवा यादव, कैथा गांव के गुन्नी ठाकुर का पुत्र जितेंद्र ठाकुर के अलावे सिंहनान गांव के सहदेव मंडल का पुत्र विनोद उर्फ विष्णु सिंह घर में घुसकर उत्पात मचाने लगे। इन तीनों के अलावे कुछ अन्य अज्ञात अपराधी भी थे और सभी हथियार से लैस थे। ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला होने पर विष्णु सिंह सहित अन्य मौका पाकर भाग निकला। इधर ग्रामीणों ने फंटूश यादव व जितेंद्र ठाकुर को धर दबोचा। वहीं पुलिस की माने तो तीन दिन पूर्व मधुसुदनपुर में हुई गोलीबारी की घटना के आरोपी रविंद्र यादव के पुत्र राजेश यादव के घर काफी संख्या में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सोमवार की देर रात्रि छापामारी करने गई हुई थी। आरोपी राजेश यादव घर से भाग निकला, इसके बाद पुलिस पर बेवजह मनगढ़ंत व बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के साथ भी यह सभी अपराधी हथियार के साथ पहुंचे थे। इस दौरान राजेश यादव के घर में अपराधियों ने फायरिंग करते हुए घर में मौजूद महिला रिंकू देवी से हथियार मांगने लगे और तब तक ग्रामीणों के आक्रोश के बीच तीन अपराधी फरार हो गए, जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़ते हुए हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया। इस सम्बंध में बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया तीन दिनों पूर्व बाराहाट थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर में हुई गोलीबारी की घटना के आरोपी राजेश यादव के यहां पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी करने गई थी, वहीं उन्होंने ग्रामीणों के आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया है।

Post a Comment

0 Comments