गरीब छात्र को प्राचार्य ने स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराया

गरीब छात्र को प्राचार्य ने स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराया

बांका:सर मेरे पापा गरीब है। मेरे पास स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए पैसे नही है। इसलिए मैंने आज तक ड्रेस नही खरीद सका। आदर्श मध्य विद्यालय चांदन के एक छात्र को जब शनिवार प्राचार्य द्वारा स्कूल ड्रेस में विद्यालय आने को कहा गया तो उसने उस छात्र ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति से प्राचार्य को अवगत कराया। वह छात्र वार्ड सात का निवासी रिषभ कुमार बताया जाता है। उसे स्कूल के शिक्षक द्वारा कई महीने से स्कूल ड्रेस में स्कूल आने को कहा जा रहा था। लेकिन वह युवक बार बार कोई न कोई बहन बनाकर बच जाता था लेकिन शनिवार को जब उसे आखिरी चेतावनी दी गई तो उसने अपने आपबीती अपने प्राचार्य उत्तम कुमार को सुनाया इसके बाद प्राचार्य को उस पर रहम आ गया और उन्होंने उसकी समस्या का समाधान खुद ही करने का निर्णय लिया। प्राचार्य उत्तम कुमार द्वारा उस छात्र के लिए खुद बाजार से जाकर उसका स्कूल ड्रेस खरीद कर लाया और उसे दिया। साथ ही साथ उसे इसी स्कूल ड्रेस के सहारे ही बराबर स्कूल आने की बात कही गई। साथ उसे यह भी कहा गया कि अगर पढ़ाई का सामान भी उससे कम लगे तो वह खुलेआम उनसे कह सकता है। उसे उनके द्वारा ही पूरा किया जाएगा। प्राचार्य उत्तम कुमार ने कहा कि ऐसे गरीब बच्चों को बराबर ही मदद किया करते हैं। जिससे कोई भी बच्चा गरीबों के कारण पढ़ाई को छोड़ नहीं दे। उत्तम कुमार के इस कार्य के लिए उस छात्र के स्वजन सहित अन्य जगहों पर भी चर्चा हो रही है। प्राचार्य उत्तम कुमार ने रिषभ को मन लगाकर पढ़ने और अपनी मेहनत से आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इसके पूर्व भी इनके द्वारा कुछ छात्रों को किताब कॉपी सहित पढाई का अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया है।


Post a Comment

0 Comments