बांका:चांदन प्रखंड में चल रहे सर्वे कार्य में अमीन एवं अन्य सर्वे कर्मीयों द्वारा अवैध वसूली को लेकर चंपारण नीति में खबर छपने और उसी के आलोक में 13 अक्टूबर को पंचायत प्रतिनिधि औऱ किसानों का विशाल प्रदर्शन के आह्वान को देखते हुए गुरुवार को ही पंचायत सरकार भवन में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अरविन्द कुमार और विभिन्न पंचायतों के मुखिया के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।बैठक में बीडीओ राकेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी आरती भूषण, प्रखंड बंदोबस्त पदाधिकारी अश्रुति अपूर्वा के अलावे कई मुखिया जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में पदाधिकारियों ने मामले को गहनता पूर्वक जांच करने की बात कही। वहीं अवैध वसूली के मामले में जांचोपरांत मामला सही पाये जाने पर घूसखोर अमीन एवं सर्वे के अन्य कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि आगे से इस तरह की समस्या किसानों और ग्रामीणों के साथ उत्पन्न न हो इस पर कड़ी नजर रखी जाएगी बाबजूद इस तरह का मामला प्रखंड कार्यालय तक आता है तो जांचोंपरांत तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर समाजसेवी ओंकार यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व प्रमुख पलटन यादव, सरपंच राकेश कुमार बच्चू एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया,वार्ड सदस्य एवं सैकड़ो रैयत मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...