रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में कथित बालू माफियाओं के गोली से एक महिला की जख्मी होने की खबर है। जख्मी महिला की पहचान श्यामपुर ग्राम निवासी अनिरुद्ध यादव की पत्नी सुनीता देवी (50 वर्षीय) के रूप में हुई है। महिला के दाएं जांघ में गोली लगी है। इधर इस घटना की खबर मिलते ही रजौन थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी महिला को इलाज के लिए रजौन सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ. निशांता भारती ने प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया है। इधर इस घटना की प्राथमिकी जख्मी महिला के फर्द बयान पर की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्यामपुर-घुटिया सड़क मार्ग पर जख्मी महिला अपने मवेशी को खोलकर बथान पर ले जा रही थी। इस दौरान एक ठेला पर बालू लेकर जा रहे, ठेला चालक को बालू माफियाओं ने रोका, इसके बाद उससे विवाद शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि हरवे हथियार से लैस बालू माफियाओं ने गोली चला दी। इस दौरान बगल में खड़ी उक्त महिला के दाहिने जांघ में गोली जा लगी। कहा जा रहा है कि घटना घटने के बाद बालू माफियाओं ने जख्मी महिला व उसके दो भतीजे को सुलह-समझौता करने के उद्देश्य से रामपुर बालू घाट की ओर लेकर निकल गए। इसकी जानकारी जब रजौन पुलिस को मिली तब रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई रमाकांत सिंह आदि दलबल के साथ रामपुर की ओर निकल पड़े। पुलिस को देख बालू माफिया जख्मी महिला को वहीं छोड़कर भाग निकले, इसके बाद पुलिस जख्मी महिला व उसके दोनों भतीजे को अपने साथ ले आई। इधर इस घटना के बाद रजौन पुलिस रामपुर व अमदाहा आदि बालू घाट पर कथित बालू माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस घटना की प्राथमिकी जख्मी महिला सुनीता देवी के फर्द बयान पर रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है। जख्मी महिला ने बताया कि वह अपने घर के आगे सड़क मार्ग के किनारे से मवेशी खोलकर बथान पर बांधने जा रही थी। इस दौरान एक ठेला चालक को बड़ी घुटिया निवासी काजू यादव, कनबलिया यादव, टुनटुन यादव, बग्गा यादव के अलावे श्यामपुर-टेकनी निवासी मंजेश कुमार तथा मिथुन यादव ने रोका। इस दौरान सभी हरवे-हथियार से लैस होकर आए थे। ठेला चालक को रोकने के बाद विवाद शुरू हो गया, इसके बाद काजू यादव ने गोली चला दी। बता दें कि बड़ी घुटिया निवासी काजू यादव के ऊपर रजौन थाना में करीब एक दर्जन से भी ज्यादा अवैध बालू उत्खनन आदि से संबंधित मामला दर्ज है। काजू यादव सहित उसका गैंग पुलिस की रडार पर पहले से है। इधर घटना के बाद रजौन पुलिस रामपुर, अमदाहा सहित बालू माफियाओं के अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...