रजौन, बांका : रविवार 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। बता दें कि रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन बाजार स्थित मोदी हाट दुर्गा मंदिर, चिलकावर, पुनसिया बाजार, पुनसिया बस्ती, मालती, मड़नी, मोरामा, महादा, राजावर मोड़ खिड्डी हाट परिसर, रूपसा, सिंहनान, धनसार एवं नवादा सहायक थाना अंतर्गत नवादा-खरौनी पंचायत के खरवा तथा रानीटीकर गांव में प्रति वर्ष प्रतिमा स्थापित कर बृहत पैमाने पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर सप्तमी व महाअष्टमी से लेकर विजयादशमी तक भव्य मेले का आयोजन किया जाता आ रहा है। वहीं इस वर्ष से पुनसिया-इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग स्थित अजीत नगर पहाड़ के समीप अश्विनी हाट के निकट ब्रह्मदेव स्थान परिसर में सोहानी ग्राम निवासी कन्हैयालाल सिंह के सार्थक पहल पर पहली बार दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। वहीं 15 अक्टूबर रविवार को विधिवत कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की सभी दुर्गा मंदिरों व पंडालों में विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। इसी कड़ी में रजौन बाजार स्थित मोदी हाट परिसर में देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना के दौरान पंडित अजीत पांडेय एवं मनोरंजन चौधरी, मंदिर के स्थाई ठाकुर संजय ठाकुर, आचार्य के रूप में मोदी हाट दुर्गा मंदिर के संस्थापक सदस्य सह दुर्गा मंदिर के नियमित सुबह एवं संध्या दोनों समय के स्थाई पुजारी सूर्यनारायण यादव के सुपुत्र अनिल कुमार यादव पूजन को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण व दुर्गा सप्तशती पाठ पर आसीन देखे गए। वहीं मोदी हाट परिसर में नवरात्रि के प्रथम पूजा के अवसर पर पीपल पेड़ के समीप नए तुलसी चौरा व बजरंगबली स्थान के निर्माण के साथ-साथ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। इस मौके पर मंदिर के संस्थापक सदस्य सिकंदर प्रसाद यादव, वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदेश्वरी यादव, मनोज कुमार यादव, संजय कुमार यादव, अजय कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, गौतम शर्मा, बंटी कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। इसी प्रकार प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती के पाठ व भक्ति गीत-भजनों से पूरा वातावरण गुंजायमान होना प्रारंभ हो गया है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...