पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) दुर्गा पूजा के संबंध में आयोजित शांति समिति की बैठक में रविवार को प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति का मामला भी छाया रहा। जर्जर पोल, तार और घटिया विद्युत सामग्री पर टिके प्रखंड क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था लगभग प्रतिदिन फाल्ट की वजह से घंटों बाधित रहती है। शांति समिति की बैठक में पहुंचे थाना क्षेत्र के लगभग सभी लोगों ने बिजली विभाग एवं इसके पदाधिकारी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संध्या होते ही बिजली कई- कई घंटे तक गायब रहती है। कभी-कभी तो यह सिलसिला पूरी रात तक चलता है। जानकारी के लिए जब बिजली विभाग के पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो उनके द्वारा कॉल ही रिसीव नहीं होता है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी लोगों ने लगभग एक स्वर में कहा कि अगर बिजली विभाग इसी तरह से कुंभकर्णी नींद में सोया रहेगा तो मजबूरन लोगों को सड़क पर आकर आंदोलन करना पड़ेगा। जिसके लिए बिजली विभाग खुद जिम्मेदार होगा। बिजली विभाग के प्रति एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी कृष्णदेव शाह, राजद कृषि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जदयू कला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मुकेश सिंह,भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार रोशन उर्फ बम बम समेत क्षेत्र के तमाम गण्यमान व्यक्ति ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...