सिद्धपीठ बकुलहर मठ के शिष्य बने स्वामी स्वरूपानंद

सिद्धपीठ बकुलहर मठ के शिष्य बने स्वामी स्वरूपानंद


अशोक शास्त्री/प.च.(बेतिया) आज विजयादशमी के पावन अवसर पर जिले के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ बकुलहर मठ के उतराधिकारी बने स्वामी स्वरुपानंद जी। 
           काफी जदोजद एवं वर्षो से स्थानीय लोगों की माँग एवं अपनी उम्र व स्वास्थ्य को देखते हुए वर्तमान महंथ स्वामी गणेशानंद  गिरी जी ने खास अवसर पर चिरप्रतिक्षित सोंच व विचार को प्रकट करते हुए "बकुलहर मठ "  की संरक्षण, सुरक्षा व विकास को लेकर अनुभवी, जानकार एवं समर्पित पुर्व परिचित स्वामी स्वरूपानंद जी को अपने शिष्य व उतराधिकारी के रूप में सहज स्वीकार करते हुए चादर ओढाकर ताजपोशी किया। मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में प्रतिनिधि, सामाजिक व धार्मिक विचारधारा के लोग कार्यक्रम के गवाह बने। ताजपोशी की खबर सुनकर लोगों ने मठ की परिसंपत्ति की सुरक्षा व संरक्षण की कामना भी किया।
       ताजपोशी के दौरान मुख्य रुप से चन्द्रशेखर चौबे, नथुनी दास, हिरालाल सिंह, देवेन्द्र साहा, कन्हैया पाण्डेय, एकबाली पटेल, नथुनी राऊत सहित इलाके के तमाम लोग भी थे।

Post a Comment

0 Comments