बहुरूपिया सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, बधाइयों का लगा तांता

बहुरूपिया सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, बधाइयों का लगा तांता

लरजौन, बांका : रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नति मिल गई है। मालूम हो सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह 2009 में बिहार दारोगा के प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से सीधे सब इंस्पेक्टर बनकर आए थे। 2009 में अवर निरीक्षक के रूप में पदस्थापित होने के बाद अब तक नौ थाना के थाना अध्यक्ष के रूप में पदस्थापित रह चुके है। मनोज कुमार सिंह का पहला पदस्थापना नवादा जिला में सब इंस्पेक्टर के रूप में हुआ था। नवादा जिला के बाद अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पटना तथा सहरसा रेल थाना अध्यक्ष के अलावे भागलपुर जिला के सबौर, सजौर, एनटीपीसी कहलगांव एवं शिवनारायणपुर में थाना अध्यक्ष के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं। 2019 ईस्वी में भागलपुर से बांका जिला आने के बाद धनकुंड थाना अध्यक्ष, खेसर थाना अध्यक्ष एवं बेलहर में जेएसआई के बाद रजौन  थाने में चार फरवरी 2022 से थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित हैं। मालूम हो सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने अपने सेवा काल में कई ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिस कारण ये बहुरूपिया सब इंस्पेक्टर के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार सिंह को बहुरूपिया थाना अध्यक्ष इसलिए माना जा रहा था, क्योंकि यह बराबर अपराधियों को पकड़ने के लिए तरह-तरह का जुगाड़ तंत्र अपनाते हुए भेष बदलते रहते थे। यहां तक कि अपराधियों को पकड़ने के लिए कभी-कभी ये धान के रोपनी के समय बिचड़वाहा बन कर धान का बिचड़ा उखाड़ने लगते थे एवं इसी बीच अपराधियों को तुरंत बहुरूपिया भेष बदलकर धड़-दबोचा करते थे। इन्होंने अपने थानाध्यक्ष के कार्यकाल में खास तौर पर भागलपुर, सहरसा, पटना तथा नवादा थाने में ऐसे-ऐसे अजीबोगरीब सब काम करके दिखाया है जो अभी भी चर्चा का विषय के साथ-साथ उनके दिलों दिमाग में छाया हुआ है। यही कारण है कि बहुरूपिया सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बनकर बांका, भागलपुर सहित अन्य जिलों में नाम रोशन कर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रमोशन की सूचना पर हर तरह से पुलिस पदाधिकारी से लेकर आम जनों ने बधाई दी है। मनोज कुमार सिंह काफी शांत, मधुर भाषी, मिलनसार हर दिल अजीज के नाम से जाने जाते रहे हैं। थाना चलाने से लेकर थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने का एक इनका अलग अनोखा मापदंड रहता है, जो शांतिप्रिय लोगों के दिल में बसे रहते हैं। सब इंस्पेक्टर से पुलिस इंस्पेक्टर बनने की खुशी में मोबाइल पर मैसेज भेजकर बधाई देने एवं मंगल कामना करने वालों की लंबी कतार बनती जा रही है। मालूम हो इसके पूर्व रजौन थाना में ही पदस्थापित जमादार अरविंद कुमार सिंह को भी दरोगा के रूप में पदोन्नति मिली है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments