बांका:पिछले बर्ष 18 मार्च होली के दिन चांदन प्रखंड मुख्यालय से आठ बर्ष की एक बच्ची के अपहरण,दुष्कर्म औऱ हत्या मामले में गिरफ्तार चारो आरोपी श्रीधर वर्णवाल उर्फ गोलू,अजय वर्णवाल,सागर सोनी,औऱ डोमन पासवान को पोक्सो न्यायालय मुकेश कुमार द्वितीय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 19 महीने मे सुनाए जाने के बाद कुछ पंचायत प्रतिनिधि सहित कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार की सजा को समाज के लिए एक अच्छी पहल बताया है। जिससे इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के बीच डर व्याप्त हो सके, और वह समाज में ऐसे गलत काम करने से अपने आप को अलग रखें ,सजा से पूर्व कुछ लोग यहां आरोपी को निर्दोष मान रहे थे, लेकिन सजा सुनाने के बाद अब हर व्यक्ति ऐसे लोगों को दोषी मान रहा है। साथ ही साथ उसे न्यायालय द्वारा मिले सजा को भी समुचित बताया है। सजा सुनाने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने कहा कि न्यायालय द्वारा इतनी जल्दी और सटीक निर्णय सुने जाने का प्रभाव समाज के ऐसे लोगों पर पड़ेगा, जो इस प्रकार की घटना में शामिल हैं ,या इस प्रकार की घटना करना चाहते हैं ।आजीवन कारावास की सजा का प्रभाव निश्चित रूप से हर समाज के लोगों को पड़ेगा। वहीं मुखिया अनिल कुमार का कहना है कि न्यायालय का निर्णय सर्वोपरि है। लेकिन इस निर्णय से समाज को सीख लेनी चाहिए और इस प्रकार की किसी भी गलत काम करने वाले को अब तौबा कर लेना चाहिए। जिससे समाज में इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं हो सके। पूर्व प्रमुख पर्यटन प्रसाद यादव ने भी इस निर्णय को पूरी तरह सही बताया है और कहा है कि समाज में इस प्रकार के गलत काम करने वालों को कभी प्रश्रय नहीं देना चाहिए। साथ ही साथ इस प्रकार जल्दी से जल्दी न्याय मिलने पर लोगों का न्यायालय पर भरोसा भी बढ़ जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता अभय चन्द्र आजाद ने भी इस निर्णय को समाज के हित में बताया है। और कहा कि उस दिन नन्ही सी बच्ची के साथ जो हुआ वह समाज के लिए किसी भी कलंक से काम नहीं है । लेकिन अब सजा हो जाने के बाद इस प्रकार के अपराधी में भय पैदा होगा और वह अपने आप को समाज के बीच रखने के लिए इस प्रकार की कोई घटना नहीं करेगा।





0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...