रजौन, बांका : स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- 2 के अंतर्गत विगत 15 सितंबर दिन शुक्रवार से 2 अक्टूबर दिन सोमवार गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अभियान की सफलता को लेकर रविवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जमकर सफाई अभियान चली। इस दौरान प्रखंड वासियों ने अपने-अपने पंचायत के मुखिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक की अगुवाई में श्रमदान कर अपने गांव को स्वच्छ एवं समृद्ध गांव बनाने की दिशा में जोरशोर से स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश दिया। इसी कड़ी में प्रखंड के ओड़हारा पंचायत में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पंचायत वासियों ने श्रमदान कर अपने-अपने गांव व गली-मोहल्ले में जमकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान जिला कोऑर्डिनेटर उत्तम कुमार, पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्णकांत सिंह, उप मुखिया मुकेश कुमार मंडल, वार्ड सदस्य शंकर गुप्ता, नरेश मोहन मंडल, माधव मंडल, सुभाष मंडल, सेवानिवृत शिक्षक पूरण प्रसाद मंडल, पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, रवि रंजन, अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में पंचायतवासी मौजूद थे। इसी प्रकार प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत में पंचायत की मुखिया चंदा रानी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, प्रखंड समन्वयक कन्हैया कुमार, उपमुखिया विनीता देवी, स्वच्छता पर्यवेक्षक सौरभ कुमार एवं जीविका दीदियों के नेतृत्व में पंचायत वासियों ने श्रमदान किया। इस क्रम में मां पंचवटी कल्याणी आश्रम लकड़ा काली स्थान परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं राजावर पंचायत में पंचायत की मुखिया बबिता देवी, स्वच्छता पर्यवेक्षक वंदना देवी एवं जीविका दीदियों के नेतृत्व में लोगों ने श्रमदान किया। सकहारा पंचायत में पंचायत की मुखिया अमृता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, उप मुखिया पूनम देवी, स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में पंचायत वासियों ने श्रमदान किया। धौनी-बामदेव पंचायत में मुखिया अनुपम कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह, उप मुखिया राजीव कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य अशोक रजक, पवन मंडल, सुजीत कुमार, विनीत कुमार तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक सत्यम कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला। इसी प्रकार प्रखंड के मझगांय-डरपा, सिंहनान, नवादा-खरौनी, कठचातर-लीलातरी, भवानीपुर-कठौन, मोरामा-बनगांव, अमहारा-कोतवाली, धायहरना-महगामा, संझा-श्यामपुर समेत अन्य सभी पंचायतों में भी मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि की अगुवाई में पंचायत के स्वच्छता कर्मी, वार्ड सदस्य, शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी सहित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए श्रमदान कर अपने गांव, टोले व गली-मोहल्ले में जोरशोर से स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश दिया।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...