रजौन प्रखंड में रेंडमाइजेशन के तहत 225 बीपीएससी शिक्षकों का हुआ आवंटन

रजौन प्रखंड में रेंडमाइजेशन के तहत 225 बीपीएससी शिक्षकों का हुआ आवंटन

रजौन, बांका : दीपावली एवं छठ महापर्व संपन्न होने के बाद सभी सरकारी विद्यालय के खुलते ही बुधवार से प्रखंड में बीपीएससी से आए हुए नए शिक्षकों ने अपने आवंटित विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ कर दिया है। बीपीएससी से आए हुए नए शिक्षकों के पढ़ने व पढ़ाने की शैली काफी विकसित एवं बेहतरीन देखी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंडमाइजेशन के तहत रजौन प्रखंड में 225 बीपीएससी शिक्षकों का आवंटन हुआ है। रजौन प्रखंड में 109 प्राथमिक विद्यालय, 73 मध्य विद्यालय एवं 18 उच्च माध्यमिक विद्यालय सृजित है। रजौन प्रखंड में इसके पूर्व 96 नियमित एवं 598 नियोजित शिक्षक कार्यरत थे। बीपीएससी से आए हुए सभी शिक्षकों ने 18 एवं 21 नवंबर को विद्यालय पहुंचकर तीन बंद फाइल में अपने शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं मूल प्रति के साथ-साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो विद्यालय प्रधानाध्यापक को सुपुर्द करते हुए योगदान कर लिया है। वहीं जिन बीपीएससी पास शिक्षकों ने तीन बंद फाइल फोल्डर जमा नहीं किया था, वैसे कई बीपीएससी पास शिक्षकों का जमावड़ा रजौन बीआरसी में 22 नवंबर दिन बुधवार को लगा रहा। इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज के हवाले से बीआरसी प्रधान लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि रजौन प्रखंड में कुल 225 बीपीएससी शिक्षक का आवंटन हुआ है, जिसमें से करीब दो सौ शिक्षकों का फाइल फोल्डर प्राप्त हो चुका है। रजौन प्रखंड में 109 प्राथमिक विद्यालय, 73 मध्य विद्यालय एवं 18 उच्च माध्यमिक विद्यालय सृजित है, जिसमें पहले से नियमित शिक्षक 96, नियोजित शिक्षक 598 एवं बीपीएससी से नव पदस्थापित 225 शिक्षकों को मिलाकर रजौन प्रखंड में शिक्षकों की संख्या कुल 919 हो गई है। खासतौर पर प्रखंड के मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही बीपीएससी शिक्षकों की तैनाती की गई है। प्राथमिक विद्यालय में पहले से बच्चों के अनुपात में शिक्षक रहने की वजह से तैनाती नहीं के बराबर हुई है। वर्ग 6 से 8 में बीपीएससी फेज 2 के माध्यम से शिक्षकों को भरने के लिए 25 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। वहीं बीपीएससी फेज 2 की तैयारी में बीपीएससी एवं शिक्षा विभाग जोरशोर से जुटी हुई है। बीईओ के आदेश पर फाइल फोल्डर लेने में तैनात प्रधान लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, बीआरसी डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी कुमारी, बीआरपी शीला कुमारी, एमडीएम डाटा इंट्री आरपी कुंदन कुमार, शिक्षक सुभाष चंद्र सिन्हा, बजरंगी दास आदि सहयोग करने में लगे हुए थे। वहीं बीईओ कुमार पंकज भी स्वयं सभी स्थानों पर पहुंचकर लगातार कैंप करते हुए जायजा ले रहे थे।

Post a Comment

0 Comments