बांका:देवघर-चांदन पक्की सड़क पर झारखंड सीमा दर्दमारा के पास जंगली इलाके झिंगालाल से होकर पांडेडीह जाने वाली पक्की सड़क स्थित कदरसा चौक पर पुलिस को शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में न सिर्फ सफलता मिली है बल्कि पिकप वाहन के चालक औऱ उसके साथ पल्सर मोटरसाइकिल से पासर गिरोह के दो सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गस्ती के लिए पुअनि रविंद्र कुमार ने गस्ती के दौरान देखा कि एक पिकप जंगली रास्ते से कदरसा की ओर जा रही है। उसके आगे आगे एक पल्सर मोटर साइकिल पर दो युवक काफी चौकन्ने होकर चालक से मोबाइल पर बात करते हुए धीरे धीरे आगे जा रहे थे।पुलिस को संदेह होने पर वह उसे दूसरे रास्ते से पकड़ने का प्रयास कर आगे बढ़ रही थी। और सबसे पहले मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक को पूछताछ के लिए रोकना चाहा पर वह भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस के सहयोग से रोक दिया गया। तब तक पिकप वाहन भी वहां आ गया। जिसके चालक को पकड़ लिया गया।तीनो को गिरफ्तार करने के बाद पिकप की जांच किया गया। जिसमे विदेशी शराब की 180 पेटी से 4560 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। जिसकी कुल मात्रा 1616.22 लीटर बताई जा रही है। गिरफ्तार पिकप वाहन के चालक मो शहबाज लुटपारा दुमका का निवासी बताया जाता है। जबकि पल्सर पर पासर गिरोह के दोनों सदस्यों में हरी यादव मितियाना जसीडीह एंव अरुण कुमार यादव गिधेया देवीपुर देवघर झारखंड का निवासी था। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार तस्कर से इस गिरोह के अन्य साथियों एंव इसके सरगना का नाम पता बताने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। उसके बाद मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनो शराब तस्कर को जेल भेज दिया जाएगा।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...