धनकुंड थाना पुलिस ने 457 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

धनकुंड थाना पुलिस ने 457 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बांका : जिले के धनकुंड थाना पुलिस ने 176.58 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ मौके पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को धनकुंड थाना के ठीक सामने पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में संध्या करीब 5 बजे सन्हौला की ओर से आ रही एक सफेद रंग की महिंद्रा जाइलो कार को जब रोककर तलाशी ली गई तो तलाशी लेने के क्रम में कार की सीट के नीचे बने तहखाने से ब्लैक डॉट फाइनेस्ट ग्रेन व्हिस्की ब्रांड का 750 एमएल का 95 बोतल, 375 एमएल का 206 बोतल तथा 180 एमएल का 156 बोतल, कुल 457 बोतल सहित 176.58 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया तथा इस दौरान मौके पर वाहन चालक को भी धर दबोचा गया। अवैध विदेशी शराब व कार को जब्त करते हुए थाना अभिरक्षा में रखी गई है। वहीं गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान झारखंड साहेबगंज जिले के रंगा थाना अंतर्गत बड़ा दिघी ग्राम निवासी स्वर्गीय फिटकिरी राय के पुत्र मिथुन कुमार राय के रूप में हुई है। इस अवैध शराब बरामदगी मामले में धनकुंड थाना पुलिस आगे की करवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments