कनोदिया के ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से 500 मीटर सड़क बनाया

कनोदिया के ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से 500 मीटर सड़क बनाया

बांका:सांसद से लेकर विधायक सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों के झूठे वायदे से परेशान युवाओं ने खुद 500 मीटर सड़क सहित डायवर्शन का निर्माण कर डाला। यह निर्माण चांदन प्रखंड मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर कनोदिया के ग्रामीणों ने कर डाला। यह गांव चांदन- देवघर पक्की सड़क किनारे से कुछ ही दूरी पर अवस्थित है। जहां गांव सहित कुछ दूरी तक पीसीसी सड़क है। लेकिन पक्की सड़क से लेकर उस पीसीसी सड़क तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इसके लिए ग्रामीणों को खेतों के बीच चलकर वहां तक जाना पड़ता था। जबकि बारिश के दिनों में खेतों में पानी होने के कारण लोगों को चार किलोमीटर दूसरे रास्ते से घूम कर मुख्यालय आना पड़ता था। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना होता था। ग्रामीण रमेश राय का कहना है कि पक्की सड़क से गांव की पीसीसी तक जोड़ने के लिए बीच में एक छोटी बेहंगा जोर भी है। जिस पर एक छोटी पुल के साथ पक्की सड़क तक कच्ची सड़क बनाने की मांग लगातार कई बरसों से की जा रही है। लेकिन इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं गया। जिस कारण लोगों को पक्की सड़क पर जाकर वाहन पकड़ने में परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए और पंचायत प्रतिनिधियों से पूरी तरह निराशा मिलने के बाद कनोदिया आदिवासी टोला और राय टोला के युवाओं ने मिलकर खुद अपनी मेहनत और इकट्ठा की गई राशि से जेसीबी ट्रैक्टर के द्वारा करीब 500 मीटर सड़क निर्माण कर दिया साथ, ही साथ उस बेहगा जोर पार करने के लिए डायवर्सन का भी निर्माण कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को काफी राहत होगी। इस निर्माण कार्य में मुख्य रूप से ग्रामीण रमेश राय, विपिन राय, बसंत राय, प्रफुल्ल राय, रिंकू सोरेन, छोटेलाल मुर्मू ,और भोला मरांडी ने खुद मेहनत कर इस सड़क का निर्माण किया है।


Post a Comment

0 Comments