पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) जहां सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है एवं भवन को लेकर बेहतर भवन बनाए गए हैं इसकी दावा करती है सरकार , वहीं दूसरी ओर विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर हो गई है | संग्रामपुर प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर भवन की है | जहां बच्चों को पानी पीने के लिए विद्यालय में लगा चापाकल से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं | विद्यालय के प्रभारी दिनेश पासवान ने बताया कि काफी सालों से प्रभारी के पद पर अनवरत हूं | प्रभारी ने बताया कि विद्यालय में कई तरह की समस्याएं हैं , एक तो चाहरदिवारी का ऊंचाई कम है एवं गेट नहीं रहने के कारण मवेशियों का चारागाह बन गया है एवं विद्यालय को काफी गंदा कर दिया जाता है दूसरी बात यह है कि बोल बम का रास्ता होने से सालों भर गंदगी का अंबर बना रहता है जिसके कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इससे छात्र एवं छात्राओं को बीमारी होने का खतरा बना रहता है।उन्होंने बताया कि विद्यालय का छत दब जाने के कारण पानी का रिसाव होते रहता है | जिससे पूरे बरसात छात्र एवं छात्रों का पढ़ाई बाधित रहता है | पूछे जाने पर बताया कि इसको लेकर विभाग के अधिकारी को कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है दूसरी ओर मध्यान भोजन कई दिनों से बंद होने के कारण बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी गई |


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...