बांका:चांदन- कटोरिया पक्की सड़क से कलुआ छठ घाट तक जाने वाली सड़क दस साल पूर्व मुखिया छोटन मंडल द्वारा शुरू किया गया था। जिसके लिए राशि निकासी के बाबजूद बिना किसी सड़क के एक पुलिया का निर्माण कर दिया गया। लेकिन उसके बाद काम में कोई प्रगति नहीं हुई और काम पूरी तरह बंद हो गया। इस योजना की राशि कहां गई इसकी कोई जानकारी आज तक किसी को नहीं मिल सकी है। लेकिन आम लोगों की लगातार मांग इस सड़क को पूरा करने की होती रही जिससे छठ व्रत को छठ घाट तक जाने में कोई परेशानी नहीं हो। लगातार कई वर्षों तक इस पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन इस वर्ष प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार की पहल पर इस अधूरी पुलिया को फिर से चुस्त दुरुस्त करते हुए छठ घाट से पक्की सड़क तक पीसीसी का कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही घाट पर नीचे उतरने औऱ आम लोगो के खड़े होने के साथ बैठने के लिए कुछ स्थायी कुर्सी की भी व्यवस्था कर दिया गया है। इस वर्ष छठव्रती पक्की सड़क से छठ घाट तक नयी पीसीसी रास्ते से जाएंगे। औऱ व्रती को उबड़ खाबड़ औऱ पथरीले रास्ते से छठ घाट तक जाने से छुटकारा मिल जाएगा। इस संबंध में प्रमुख रवीश कुमार ने बताया कि लगातार लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस पुलिया और सड़क के लिए फिर से आवंटन कराया गया है। साथ ही साथ काम भी काफी तेजी से कर इसे पूरा कर दिया गया है। ताकि छठ व्रती को नये सड़क का लाभ मिल सके। प्रमुख रवीश कुमार के इस कार्य के लिए व्रती परिवार सहित छठ पूजा समिति के सदस्यों ने भी बधाई दिया है।ज्ञात हो कि इस कलुआ घाट पर बिहार के अलावे झारखंड के भी कई दर्जन व्रती यहां छठ करने आते है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...