अशोक शास्त्री/बेतिया(प.च.) दीपावली के अवसर पर एस.डीम. अभिषेक आनंद ने अपने सिकटा प्रखंड के रा.प्रा.वि. आर्यानगर के गरीब बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने हेतू एक सेट कम्प्यूटर विद्यालय को भेट किया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों सहित कई गणमान्य शिक्षक, वि. वि. समिति के सदस्य एवं विद्यालय के बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
इस प्रयास के लिए विद्यालय परिवार एवं स्थानीय लोगों ने अभिषेक आनंद की भूरी-भूरी प्रशंसा एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की। अभिषेक आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा सपना है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को भी तकनीकी ज्ञान मिले। इसकी शुरुआत हुई है आगे आप सभी अभिभावकों की सहयोग एवं आशीर्वाद की जरूरत है बस..... कोई भी कोशिश विफल नही होती जरूरत है हौसला व हिम्मत बुलंद रखने की। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अफताब आलम ने किया।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...