दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

रजौन, बांका : रजौन थाना परिसर में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस अंचल निरीक्षक वकील प्रसाद यादव एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में धनतेरस, दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार 10 नवंबर की संध्या रजौन थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक के क्रम में सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, पुलिस अंचल निरीक्षक वकील प्रसाद यादव एवं थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित पूजा समिति सदस्यों को शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व संपन्न कराने की अपील की। इस मौके पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप दीपावली के दिन पटाखे आदि का उपयोग बहुत कम से कम करने के लिए कहा गया है। काली पूजा के अवसर पर मंदिर एवं पंडालों में किसी भी परिस्थिति में डीजे बजाने के लिए नहीं कहा गया है। बगैर लाइसेंस लिए पटाखा बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही गई है। मालूम हो काली पूजा के शुभ अवसर पर रजौन थाना क्षेत्र के रजौन बाजार स्थित काली मंदिर, पुनसिया बाजार, राजाबर बस्ती, मधाय, चिलकावर, महादा, बामदेव, लकड़ा, सिंहनान, भगवानपुर, मोहनपुर एवं नवादा बाजार सहायक थाना अंतर्गत सकहारा पंचायत के सकहारा एवं अलीपुर सहित करीब एक दर्जन गांव में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना एवं भव्य मेले का आयोजन होता है। शांति समिति की बैठक के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, पूर्व उपप्रमुख रामविलास सिंह, जदयू वरिष्ठ नेता मनोज सिंह, मुकेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, श्याम यादव, अवधेश यादव वृंदावन, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल रजक, सरपंच प्रतिनिधि मनोज मिश्रा, नित्यानंद झा, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान, मेघु पासवान सहित काफी संख्या में काली पूजा समिति एवं छठ घाट समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे। शांति समिति की बैठक के दौरान राजावर बस्ती, भगवानपुर, बामदेव, एवं मां पंचवटी कल्याणी आश्रम लकड़ा काली मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में पुरुष एवं महिला सशस्त्र बल एवं लाठी पार्टी की तैनाती की मांग की गई है। छठ महापर्व को लेकर घाटों की साफ सफाई एवं खतरनाक घाटों पर विशेष रूप से सतर्कता रखने की बात कही गई है। काली पूजा की प्रतिमा विसर्जन के क्रम में डीजे का उपयोग नहीं करने के लिए कहा गया है। गत वर्षों की भांति भगवानपुर, राजावर गांव के काली मेला पूजा समिति द्वारा काली मेला प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना के उपरांत नाटक का मंचन किया जा रहा है, जबकि लकड़ा काली मेला पूजा समिति द्वारा दिवा सत्र के क्रम में भक्ति जागरण आयोजन किए जा रहे हैं। पूजा-अर्चना, मेला एवं प्रतिमा का विसर्जन सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंदर कर दिए जाने को कहा गया है। काली पूजा समिति की ओर से प्रतिमा स्थापित कर मेला 13 एवं 14 नवंबर एवं प्रतिमा विसर्जन बुधवार 15 नवंबर को करने की बात समिति की बैठक में पूजा समिति के सदस्यों ने की है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा हर हाल में काली पूजा समिति के सभी सदस्यों को प्रतिमा का विसर्जन 14 नवंबर मंगलवार की देर रात्रि तक कर देने को कहा है। इस पर पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार 14 नवंबर पड़ता है इसलिए बुधवार 15 नवंबर को काली मां की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments