विधायक ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

विधायक ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

रजौन, बांका : स्थानीय राजद विधायक भूदेव चौधरी ने रजौन प्रखंड अंतर्गत पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत में विधायक निधि से निर्मित लगभग 18 लाख की लागत से दो योजनाओं का उद्घाटन किया। विधायक ने पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के चैनपुर गांव में 12 लाख की लागत से पीसीसी सड़क तथा किशनपुर में 6.25 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया है। उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में नए- नए योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन का दौर निरंतर बड़े पैमाने पर जारी है। समाज के हर तबके का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को जर्जर सड़क की समस्या से अवगत कराया, जिसपर विधायक ने जल्द सड़क निर्माण का भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व मुखिया मुनिलाल यादव, जवाहर यादव, उमाशंकर सिंह, राजद युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर, पवित्र प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, संतोष कुमार सुमन, संजय यादव, दिवाकर यादव, प्रमोद यादव, मनोज यादव, दयानंद यादव, कुंजबिहारी यादव, बालकृष्ण, बिहारी यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments