बांका: चांदन प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छताकर्मी,पंचायत सचिव,सभी आवास सहायक,आवास पर्यवेक्षक, विकास मित्र एंव डाटा आपरेटर की अलग अलग समय में अलग अलग बैठक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के बाद वापस आने पर बीडीओ द्वारा यह पहली बैठक हुई । इसमे मुख्य रूप से अब सभी कर्मी को नियमानुसार अपने कामो में बदलाव करने,त्वरित गति से हर काम का समय पर निपटारा करने प्रखंड के तीनों पंचायत सरकार भवन को प्रावधान अनुसार चालू रखने तथा आरटीपीएस काउंटर चालू रखने का भी निर्देश दिया गया।साथ ही साथ पंचायत सचिव, कार्य पालक सहायक, आवास सहायक जैसे पंचायत कर्मी पंचायत सरकार भवन में अपनी उपस्तिथि दर्ज करेंगे। जन सरोकार जैसे: राशन कार्ड, पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी जांच 48 घण्टे में करना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी कर्मी, किसी भी आवेदन में वांछित कागजातों के बारे में स्पष्ट जनकारी देंगे, ताकि किसी भी आवेदक को बार बार कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान ना होना हो।इस प्रकार की किसी भी शिकायत पर कर्मी पर कार्रवाई भी हो सकती है। बैठक में सभी विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...