नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झिकटा के चारदीवारी निर्माण का मामला पहुंचा डीएम का दरबार

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झिकटा के चारदीवारी निर्माण का मामला पहुंचा डीएम का दरबार

रजौन, बांका: प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झिकटा में स्थानीय विधायक निधि से चारदीवारी निर्माण की स्वीकृति मिली है। वहीं चारदीवारी निर्माण कार्य में गांव के ही बनारसी कापरी सहित उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बाधा उत्पन्न किए जाने की खबर है, इसको लेकर गांव के बालेश्वर यादव, धनेश्वर यादव, भारत कापरी अनुज कापरी, सुधांशु शेखर, रूपेश कापरी, कुंदन यादव सहित गांव के 64 व्यक्तियों द्वारा डीएम के नाम प्रेषित आवेदन देकर झिकटा मौजा खाता संख्या 140, खसरा- 140, रकबा- 30 डिसमिल विद्यालय की जमीन को नापी कराकर अतिक्रमण मुक्त करते हुए चार दीवारी निर्माण कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने इसका प्रतिवेदन एसडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को भी दिया है। ग्रामीणों ने बताया सीईओ मोहम्मद मोइनुद्दीन द्वारा विद्यालय पहुंचकर जायजा भी लिया गया है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के बाद भी चारदीवारी निर्माण करने नहीं दिया जा रहा है। चारदिवारी नहीं रहने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 15 नवंबर को विद्यालय पहुंचकर अतिक्रमण से संबंधित जानकारी ली गई है। शुक्रवार 17 नवंबर को सरकारी अंचल अमीन को भेज कर मापी कराने के उपरांत समस्या का समाधान करा लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments