अमेरिका के मिशिगन में भी छठ महापर्व की रही धूम,

अमेरिका के मिशिगन में भी छठ महापर्व की रही धूम,

रजौन, बांका : लोकआस्था का महापर्व छठ का आयोजन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि सभी सीमाओं को पार करते हुए अब विश्व के अलग-अलग देशों में भी बहुत ही धूमधाम से उत्साह और पवित्रता के साथ मनाया जाने लगा है। इसी कड़ी में संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन अंतर्गत ट्रॉय सिटी में भागलपुर मिरजानहाट निवासी रिमझिम मोदी एवं राकेश मोदी के घर पर छठ महापर्व का धूमधाम से आयोजन हुआ, जिसमें बांका जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत चंगेरी ग्राम निवासी सह सेवानिवृत्त शिक्षक उदयकांत मेहता एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका जयमाला देवी के पुत्र विकास कुमार जय एवं उनकी पत्नी छाया रानी के साथ-साथ मिशिगन बिहार ग्रुप के सदस्य अभिज्ञान कीर्ति, अंकिता राज, शशि, अंशु, जिंतेंद्र, रीता पटेल, विनय, विनीता, अनिमेष सहित अन्य सदस्यों ने इस महापर्व को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान वहां पर रहने वाले करीब सैंकड़ों बिहारियों ने अस्ताचलगामी एवं उदयीमान सूर्य को उत्साह व हर्षोल्लास पूर्वक अर्घ्य देने के साथ-साथ छठ महापर्व का बिहारी अंदाज में लुत्फ उठाया। इस सम्बंध में मिशिगन में रह रहे विकास कुमार जय ने बताया कि भारत से दूर रह कर भी इस पर्व को विधिवत धूमधाम के साथ मनाकर बहुत ही सुखद अनुभूति के साथ-साथ खुद को भारतीय होने पर गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ।

Post a Comment

0 Comments